Corona Live: कोरोना होता जा रहा खतरनाक, एक ही दिन में 959 लोगों की मौत, 2.09 लाख लोग हुए संक्रमित


09:10 AM, 31-Jan-2022

लगातार तीसरे दिन बढ़ी कोरोना मृतकों की संख्या, 959 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना मृतकों की संख्या ने अक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 959 लोगों की मौत हो गई है जो कि चिंताजनक है। वहीं इस दौरान 2.09 लाख( 2,09,918) मरीज संक्रमित भी हुए। इस दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गए। बता दें कि रविवार को भी 891 लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी।

  • कुल मामले: 4,13,02,440
  • सक्रिय मामले: 18,31,268
  • कुल रिकवरी: 3,89,76,122
  • कुल मौतें: 4,95,050
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227

08:29 AM, 31-Jan-2022

मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 806 नए मामले

मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 806 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। 

कुल मामले: 1,72,491

सक्रिय मामले: 14,301

कुल डिस्चार्ज: 1,57,584

कुल मौतें: 606

07:44 AM, 31-Jan-2022

महान गायिका लता मंगेशकर हुईं स्वस्थ

महान गायिका लता मंगेशकर आखिरकार कोरोना को मात देकर घर लौट आई हैं।  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके बारे में जानकारी दी। लगभग एक महीने पहले, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें कोविड -19 और निमोनिया का पता चला था।

07:20 AM, 31-Jan-2022

Corona Live: कोरोना होता जा रहा खतरनाक, एक ही दिन में 959 लोगों की मौत, 2.09 लाख लोग हुए संक्रमित

देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। महामारी की मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अब भी रोजाना दो लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह के आंकड़े देखें तो कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या में 19 फीसदी तक की कमी देखी गई है लेकिन मृतकों के आंकड़ों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है। 24-30 जनवरी के आंकड़े देखें तो इस दौरान कुल 17.5 लाख मरीज संक्रमित हुए हैं और 3770 की मौत हुई जबकि इससे पिछले सप्ताह(17-23 जनवरी) को देखें तो इस दौरान 21.7 लाख मामले सामने आए और 2680 लोगों की मौत हुई।

image Source

Enable Notifications OK No thanks