Corona Update: मुंबई में कोरोना के रोजाना केस हजार से कम, केरल में भी घटे मामले, जानें देश-दुनिया का हाल


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 31 Jan 2022 08:49 PM IST

सार

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 166.59 करोड़ डोज को पार कर गया है। सोमवार शाम 7 बजे तक 53 लाख से अधिक डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों के लिए एक करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक अब तक स्वीकृत की गई है।

ख़बर सुनें

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। इस बीच मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 960 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,837 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई है। यहां फिलहाल सक्रिय मामले 9,900 हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटों में 42,154 कोरोना संक्रमितों की पहचवान हुई। इस दौरान 38,458 मरीज ठीक हुए और 14 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले 3,57,552 हैं।

राज्यों और प्रमुख शहरों का हाल

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,779 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई और 5,502 मरीज ठीक हुए। पॉजिटिविटी दर 6.20 फीसदी है और सक्रिय मामले 18,729 हैं।
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 15,140 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में सोमवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 91 मामले सामने आए हैं।
  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,172 मामले सामने आए। इस दौरान 30,869 मरीज़ ठीक हुए और 56 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 2,44,331 हैं और पॉजिटिविटी दर 17.11 फीसदी है।
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,910 मामले सामने आए। इस दौरान 7,727 मरीज ठीक हुए और 36 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 25,709 हैं और आज की पॉजिटिविटी रेट 5.49 फीसदी है।
  • पुणे सोमवार को 3,762 कोरोना संक्रमित मिले।  7,953 मरीज़ ठीक हुए और 14 मरीज़ों की मौत हुई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पहुंच गई है।
  • भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 166.59 करोड़ डोज़ को पार कर गया है। सोमवार शाम 7 बजे तक 53 लाख से अधिक डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों के लिए एक करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक अब तक स्वीकृत की गई है।
दुनिया में सर्वाधिक नए मामलों में फ्रांस शीर्ष पर
संक्रमण दैनिक मामलों की संख्या में पिछले एक दिन में कुछ कमी आई है लेकिन अब नए संक्रमितों में अमेरिका को पछाड़कर फ्रांस शीर्ष पर आ गया है। हालांकि सक्रिय मामलों को लेकर अमेरिका अब भी विश्व में शीर्ष पर है। फ्रांस में गत एक दिन में 3.33 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि अमेरिका में सिर्फ 1.92 लाख ही नए संक्रमित मिले हैं।

दुनिया में पिछले दो वर्षों के दौरान अब तक 37.56 करोड़ लोग इस महामारी में संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जबकि 56.83 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में सबसे ज्यादा 1,127 मौतें हुई हैं। अमेरिका में पिछले एक दिन में 2.86 करोड़ सक्रिय मामले पाए गए हैं जबकि पूरी दुनिया में सक्रिय मामले 7.32 करोड़ रहे। 

दुनिया में कोरोना का हाल

  • बांग्लादेश ने मौजूदा संक्रमण की दर को देखते हुए कोरोना क्वारंटीन होने की समय सीमा घटाते हुए 14 दिन के बजाय 10 दिन कर दी है। साथ ही दफ्तर ज्वाइन करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत के नियम में भी छूट दे दी गई है। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 12,813 नए केस सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि अब तक दुनिया में 29.67 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।
  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की राजधानी ओटावा में टीकाकरण का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वहां के ट्रक चालक जो अमेरिका से कनाडा सीमा में जा रहे हैं उनके साथ वहां की सरकार गलत फैसले ले रही है। कनाडा में फ्रीडम कान्वॉय नाम से चल रहा यह प्रदर्शन देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन लगाने के खिलाफ है।
  • जापान ने सेना द्वारा संचालित एक अस्थायी केंद्र में कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक देने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी खुराक में हुई देरी की भरपाई के लिए जापान ने टीकाकरण रफ्तार बढ़ा दी है। टोक्यो में सैन्य संचालित केंद्र नवंबर अंत में बंद होने के बाद सोमवार को दोबारा खोला गया। यहां एक दिन में 15,895 नए संक्रमितों की पहचान हुई।
  • हांगकांग में बढ़े संक्रमण मामलों के बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी को इस महीने दो सौ अतिथियों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के कारण सोमवार को इस्तीफा देना पड़ा है। चीनी संसद के एक प्रतिनिधि विटमान हंग के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में गृह मामलों के सचिव कैस्पर सुई समेत कई नेता शामिल हुए थे और बाद में कम से कम एक अतिथि की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सुई ने सोमवार दोपहर को जारी के बयान में कहा कि उन्होंने हाल में संक्रमण फैलने के दौरान बहुत अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया था। मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेता हूं और इसलिए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कोविड से संबंधित संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 45 दिनों में दोगुनी हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में कुल 7,978 नए कोरोना मामले निकले हैं और 29 की मौत हुई है। इनमें 16 शहरों में 10 फीसदी की दर से संक्रमण के मामले दर्ज किए गए।

विस्तार

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। इस बीच मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 960 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1,837 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई है। यहां फिलहाल सक्रिय मामले 9,900 हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटों में 42,154 कोरोना संक्रमितों की पहचवान हुई। इस दौरान 38,458 मरीज ठीक हुए और 14 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले 3,57,552 हैं।

राज्यों और प्रमुख शहरों का हाल

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,779 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई और 5,502 मरीज ठीक हुए। पॉजिटिविटी दर 6.20 फीसदी है और सक्रिय मामले 18,729 हैं।
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 15,140 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में सोमवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 91 मामले सामने आए हैं।
  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,172 मामले सामने आए। इस दौरान 30,869 मरीज़ ठीक हुए और 56 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 2,44,331 हैं और पॉजिटिविटी दर 17.11 फीसदी है।
  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,910 मामले सामने आए। इस दौरान 7,727 मरीज ठीक हुए और 36 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 25,709 हैं और आज की पॉजिटिविटी रेट 5.49 फीसदी है।
  • पुणे सोमवार को 3,762 कोरोना संक्रमित मिले।  7,953 मरीज़ ठीक हुए और 14 मरीज़ों की मौत हुई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पहुंच गई है।
  • भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 166.59 करोड़ डोज़ को पार कर गया है। सोमवार शाम 7 बजे तक 53 लाख से अधिक डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों के लिए एक करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक अब तक स्वीकृत की गई है।

दुनिया में सर्वाधिक नए मामलों में फ्रांस शीर्ष पर

संक्रमण दैनिक मामलों की संख्या में पिछले एक दिन में कुछ कमी आई है लेकिन अब नए संक्रमितों में अमेरिका को पछाड़कर फ्रांस शीर्ष पर आ गया है। हालांकि सक्रिय मामलों को लेकर अमेरिका अब भी विश्व में शीर्ष पर है। फ्रांस में गत एक दिन में 3.33 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई जबकि अमेरिका में सिर्फ 1.92 लाख ही नए संक्रमित मिले हैं।

दुनिया में पिछले दो वर्षों के दौरान अब तक 37.56 करोड़ लोग इस महामारी में संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जबकि 56.83 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में सबसे ज्यादा 1,127 मौतें हुई हैं। अमेरिका में पिछले एक दिन में 2.86 करोड़ सक्रिय मामले पाए गए हैं जबकि पूरी दुनिया में सक्रिय मामले 7.32 करोड़ रहे। 

दुनिया में कोरोना का हाल

  • बांग्लादेश ने मौजूदा संक्रमण की दर को देखते हुए कोरोना क्वारंटीन होने की समय सीमा घटाते हुए 14 दिन के बजाय 10 दिन कर दी है। साथ ही दफ्तर ज्वाइन करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत के नियम में भी छूट दे दी गई है। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 12,813 नए केस सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि अब तक दुनिया में 29.67 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।
  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की राजधानी ओटावा में टीकाकरण का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वहां के ट्रक चालक जो अमेरिका से कनाडा सीमा में जा रहे हैं उनके साथ वहां की सरकार गलत फैसले ले रही है। कनाडा में फ्रीडम कान्वॉय नाम से चल रहा यह प्रदर्शन देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन लगाने के खिलाफ है।
  • जापान ने सेना द्वारा संचालित एक अस्थायी केंद्र में कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक देने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी खुराक में हुई देरी की भरपाई के लिए जापान ने टीकाकरण रफ्तार बढ़ा दी है। टोक्यो में सैन्य संचालित केंद्र नवंबर अंत में बंद होने के बाद सोमवार को दोबारा खोला गया। यहां एक दिन में 15,895 नए संक्रमितों की पहचान हुई।
  • हांगकांग में बढ़े संक्रमण मामलों के बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी को इस महीने दो सौ अतिथियों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के कारण सोमवार को इस्तीफा देना पड़ा है। चीनी संसद के एक प्रतिनिधि विटमान हंग के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में गृह मामलों के सचिव कैस्पर सुई समेत कई नेता शामिल हुए थे और बाद में कम से कम एक अतिथि की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सुई ने सोमवार दोपहर को जारी के बयान में कहा कि उन्होंने हाल में संक्रमण फैलने के दौरान बहुत अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया था। मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेता हूं और इसलिए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कोविड से संबंधित संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 45 दिनों में दोगुनी हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में कुल 7,978 नए कोरोना मामले निकले हैं और 29 की मौत हुई है। इनमें 16 शहरों में 10 फीसदी की दर से संक्रमण के मामले दर्ज किए गए।

image Source

Enable Notifications OK No thanks