Coronavirus India Live Updates: दिल्‍ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत, बिहार में हटेंगी पाबंदियां


Coronavirus India Live Updates: नई दिल्‍ली. देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) काबू में आता दिख रहा है. देश में रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्‍या भी कम हो गई है. इसके साथ ही इससे मरने वालों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिल रही है. अब अधिकांश राज्‍यों ने अपने-अपने यहां कोरोना संक्रमण (Covid 19 in India) के कारण लगाई गई पाबंदियां भी हटा ली हैं. अन्‍य राज्‍य भी इन पाबंदियों (Corona Restrictions) को हटा रहे हैं. दिल्‍ली में इन पाबंदियों को पहले ही हटाते हुए स्‍कूल खुल गए हैं. बाजारों में भी अब रौनत लौट रही है. इस बीच शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona in Delhi) के 920 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्‍ली में इस समय कोरोना के कुल 4331 एक्टिव केस हैं.

वहीं बिहार की की बात करें तो राज्‍य सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 संबंधी नये दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे. बाद में, राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है. इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

पढ़ें Coronavirus covid-19 in India Live Updates:



Source link

Enable Notifications OK No thanks