Coronavirus India Live Updates: दिल्‍ली-यूपी में आज से खुले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल


Coronavirus India Live Updates: नई दिल्‍ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कुल नए मामलों में अब कमी आ रही है. हालांकि दक्षिण के कुछ राज्‍यों में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के नए केस में लगातार बड़ी संख्‍या में देखने को मिल रहे हैं. साथ ही इन राज्‍यों में कोरोना से मौतों () की संख्‍या भी अधिक है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़े हुए हैं. इस बीच दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्‍कूलों को आज से खोला जा रहा है. स्‍कूलों में कोविड नियमों का पालन करते हुए 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्‍चे पढ़ाई कर सकेंगे. कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण दिसंबर में उन्हें बंद कर दिया गया था.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया. सिफारिश में विभिन्न नियामक प्रावधानों के तहत स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने को लेकर सुझाव दिया गया. स्पुतनिक-लाइट पूरी तरह स्पुतनिक वी के घटक-एक के समान है. मांडविया ने ट्वीट किया, ‘डीसीजीआई ने भारत में कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक लाइट के एकल खुराक के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। यह देश में नौवां टीका है.’ मंत्री ने कहा कि इस टीके से कोरोना वायरस के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

पढ़ें coronavirus in India covid 19 omicron live updates



Source link

Enable Notifications OK No thanks