Covid-19 in India: लगातार पांचवें दिन 2000 से ज्यादा कोरोना मामले, 46 लोगों ने गंवाई जान 


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 23 May 2022 09:29 AM IST

सार

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,099 लोग ठीक होकर घर लौट गए और 46 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

ख़बर सुनें

देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। लगातार पांचवें दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए।सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,099 लोग ठीक होकर घर लौट गए और 46 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

अगर आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 2226 मामले सामने आए थे और 65 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई थी। इससे पहले शनिवार को 2,323 केस मिले थे और 25 लोगों की मौत हुई थी। 

संक्रमण दर 0.69% पहुंची 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

विस्तार

देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। लगातार पांचवें दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए।सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,099 लोग ठीक होकर घर लौट गए और 46 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

अगर आंकड़ों की बात करें तो रविवार को 2226 मामले सामने आए थे और 65 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई थी। इससे पहले शनिवार को 2,323 केस मिले थे और 25 लोगों की मौत हुई थी। 

संक्रमण दर 0.69% पहुंची 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks