MCC के नियम से खेला जाता है क्रिकेट, 235 साल से है खेल पर इसका राज, ICC भी मानता है उसकी बातें


नई दिल्ली. आज मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) चर्चा में है. वजह क्रिकेट के नियमों में बदलाव का हाेना है. लेकिन कई फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर आईसीसी (ICC) जब क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था है तो इसमें एमसीसी (MCC) का क्या रोल. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आईसीसी 1909 में अस्तित्व में आया. आज उसके 100 से अधिक सदस्य भी हैं. जबकि पहला इंटरनेशनल मुकाबला यानी टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. ऐसे में उस समय कैसे नियम बने. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि एमसीसी आज से 200 साल पहले ही अस्तित्व में आ गया था. इसी के नियम के अनुसार, क्रिकेट के मुकाबले खेले जाते हैं. आईसीसी आज भी इन्हें मानता है. 1989 तक एमसीसी के चेयरमैन और अध्यक्ष ही आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज हाेते थे.

  • मेरिलबोन क्रिकेट क्लब कब अस्तित्व में आया?

    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज से 235 साल पहले 1787 में अस्तित्व में आया. 1814 में लॉर्ड्स मैदान इसका मुख्यालस बना. एमसीसी क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें भी बदलाव भी करती है.

  • आईसीसी कब अस्तित्व में आया?

  • आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 1909 में अस्तित्व में आया. यानी आज से 113 साल पहले. लेकिन पहला इंटरनेशनल मुकाबला 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.

  • आईसीसी के पहले कैसे बने नियम?

  • आईसीसी के अस्तित्व में आने से पहले क्रिकेट के मुकाबले एमसीसी के नियम के अनुसार खेले जाते थे. आईसीसी जब बना, तो उसने भी एमसीसी के नियम को अपनाया और उसे आज भी लागू करता है. यानी 22 यार्ड की पिच पर ही मैच खेला जाएगा, यह नियम एमसीसी का ही बनाया हुआ है.

  • फिर आईसीसी क्या करता है?

  • 1993 में एमसीसी के एडमिनिस्ट्रेटिव और गवर्नेंस कामों को आईसीसी को सौंप दिया गया. अब एमसीसी के पास सिर्फ नियमों और उससे संबंधित काम ही बचा है.

  • एमसीसी के कितने सदस्य हैं?

  • एमसीसी के 18 हजार फुल मेंबर और 5 हजार एसोसिएट मेंबर है. किसी भी नियम में बदलाव के लिए दो तिहाई सदस्यों की अनुमति जरूरी होती है.

  • क्या एमसीसी कभी भी नियम बदल सकता है?

  • नहीं ऐसा नहीं है. एमसीसी आईसीसी और उससे संबंधित व्यक्तियों जैसे अंपायर्स और स्कोरर्स से परामर्श के बाद ही नियम में बदलाव कर सकता है.

    यह भी पढ़ें: WTC Point Table: भारत पिंक बॉल टेस्ट जीता तो टेबल में मिलेगा बड़ा फायदा, पाकिस्तान की कुर्सी पर खतरा

  • एमसीसी और क्या काम करता है?

  • एमसीसी की अपनी स्कूल और यूनिवर्सिटी की टीम है. हर साल उसके खिलाड़ी लगभग 480 से अधिक मैच खेलते हैं. उन पर हर साल करोड़ों रुपए भी खर्च किए जाते हैं. एमसीसी का अपना मैदान भी है.

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks