Cricketers Retirement: 25 दिनों के अंदर चार दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, सभी जीत चुके वर्ल्ड कप


ख़बर सुनें

पिछले 25 दिनों के अंदर अलग-अलग देशों के चार शीर्ष खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, इसमें से एक ने सिर्फ एक फॉर्मेट से संन्यास लिया, लेकिन यह काफी चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों के साथ वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। इन सभी का टीम के वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान भी रहा है। आइए जानते हैं वह चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं…

 
37 साल के लेंडल सिमंस भी पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे थे। सिमंस के लिए टीम में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके थे, इसलिए सोमवार को उन्होंने संन्यास ले लिया। सिमंस ने 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 51 गेंद में 82 रन बनाए थे और भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था।

इसके बाद कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के एक ओवर में चार छक्के लगाकर दूसरी बार कैरिबियाई टीम को चैंपियन बना दिया था। सिमंस शुरुआत में चोटिल थे और 2016 विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर चोटिल हुए और सिमंस टीम में वापस लौटे।

Lendl Simmons - Bio, Age, Net Worth, Height, Married, Nationality, Body  Measurement, Career

उन्होंने पहले मैच में ही कमाल की पारी खेली थी। आईपीएल में भी सिमंस ने कई शानदार पारियां खेली हैं। वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा अलग-अलग टी20 लीग में वो कराची किंग्स, ब्रिसबेन हीट, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा रहे हैं। 
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। वह पिछले काफी समय से विंडीज टीम का हिस्सा नहीं थे। दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट में 2898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 139 वनडे में 2200 रन और 71 टी-20 में 636 रन बनाए हैं।

वहीं लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट में 278 रन, 68 वनडे में 1958 रन और 68 टी-20 में 1527 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह टेस्ट व वनडे में एक-एक विकेट ले चुके हैं, जबकि टी-20 में छह विकेट लिए। रामदीन ने टी20 लीग में कोई खास कमाल नहीं किया।

RIZWAN メ 16 on Twitter:

वो आईपीएल में भी नहीं खेले, लेकिन टेस्ट में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इसमें चार शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। रामदीन 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। रामदीन ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद चार रन बनाए थे। 
 
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने सोमवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, वह अपना आखिरी वनडे आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं। यह उनके वनडे करियर का आखिरी मैच है। हालांकि, स्टोक्स टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलते रहेंगे।

स्टोक्स 2019 में इंग्लैंड की टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उनके बल्ले से ही लगकर गेंद ओवरथ्रो में चौके के लिए गई थी। अंत में यही चौका इंग्लैंड की जीत का कारण बना था। 31 साल के स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों की 89 पारियों में 2919 रन बनाए हैं।
Image

उनका औसत 39.45 और स्ट्राइक रेट 95.27 का रहा है। वनडे उनका सबसे बड़ा स्कोर 102 रन का है। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंद के साथ उन्होंने 87 पारियों में 74 विकेट लिए। 
इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने 28 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे थे। 2019 वनडे विश्व कप के बाद से ही वह फॉर्म के लिए जूझ रहे थे और अंत में दुखी होकर संन्यास ले लिया। 35 वर्षीय मॉर्गन ने अपनी आखिरी 26 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था।

मॉर्गन ने 225 वनडे में 39.75 की औसत से 6957 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.89 है। वहीं, 115 टी-20 मैचों में 28.58 की औसत से 2458 रन बनाए हैं। इसमें स्ट्राइक रेट 136.17 है। 35 साल के मॉर्गन ने 2012 में टी-20 की कमान और 2014 में वनडे की कप्तानी संभाली थी।

England win Cricket World Cup: Who is captain Eoin Morgan? - BBC News

मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम कई बार वनडे में 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है। मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के तीन सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के ही नाम हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, बल्लेबाजी में वह फ्लॉप रहे थे। यही वजह रही कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था।

विस्तार

पिछले 25 दिनों के अंदर अलग-अलग देशों के चार शीर्ष खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, इसमें से एक ने सिर्फ एक फॉर्मेट से संन्यास लिया, लेकिन यह काफी चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं और अपनी-अपनी टीमों के साथ वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। इन सभी का टीम के वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान भी रहा है। आइए जानते हैं वह चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं…

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks