IND vs ENG ODI Series: एजबेस्टन टेस्ट के हीरो जो रूट ने वनडे में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, घरेलू मैदान पर हुए फ्लॉप


ख़बर सुनें

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का अंत हो चुका है। टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारते के लिए इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत स्टार बनकर उभरे। इन दोनों ने तीसरे वनडे में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने अलग-अलग मैचों में अपना जलवा बिखेरा।
इंग्लैंड की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी खराब रही। कप्तान जोस बटलर को छोड़कर टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय से लेकर जो रूट और बेन स्टोक्स तक सभी फेल रहे। भारतीय गेंदबाजों ने किसी को भी नहीं चलने दिया। एकतरफ जहां लोग विराट कोहली की आलचोना कर रहे हैं, वहीं उनके साथ फेवरेट-4 में शामिल जो रूट का प्रदर्शन तो और शर्मनाक रहा।
एजबेस्टन टेस्ट में शतक लगाकर मैच जिताने वाले जो रूट ने नौ साल पुराना अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 3.66 की औसत से 11 रन बनाए। इसमें से दो मुकाबलों में तो रूट खाता भी नहीं खोल सके। यह घरेलू मैदान पर रूट के करियर का किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे खराब औसत है। 

घरेलू द्विपक्षीय वनडे सीरीज में रूट का रिकॉर्ड

पारी रन औसत साल खिलाफ
3 11 3.66 2022 भारत
4 36 9 2013 ऑस्ट्रेलिया
4 40 13.33 2020 ऑस्ट्रेलिया
5 98 24.5 2014 श्रीलंका
3 78 26 2017 दक्षिण अफ्रीका

इससे पहले उन्होंने नौ साल पहले यानी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 36 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 9.00 का रहा था। वहीं, 2020 में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू वनडे सीरीज में चार मैचों में 40 रन बना पाए थे। इस दौरान उनका औसत 13.33 रहा था।
रूट भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के टॉप 15 रन बनाने वालों में भी नहीं हैं। पहले वनडे में बुमराह ने रूट को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। इसमें वह खाता भी नहीं खोल सके थे। दूसरे वनडे में रूट को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा था। वह तब 11 रन बना सके थे। चहल ने रूट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। तीसरे वनडे में सिराज ने रूट को स्लिप में खड़े रोहित के हाथों कैच कराया। इस मैच में रूट तीन गेंदों में शून्य पर आउट हुए।

ENG vs IND: सिराज के आगे चित हुए बेयरस्टो -रुट


सिराज ने तीसरे वनडे में रूट (बाएं) और बेयरस्टो (दाएं) को पवेलियन भेजा

सिर्फ रूट ही नहीं एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो भी फ्लॉप साबित हुए। वह तीन मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 45 रन बना सके। स्टोक्स तीन पारियों में 48 रन, लिविंगस्टोन तीन पारियों में 60 रन और जेसन रॉय तीन पारियों में 60 रन बना सके। सीरीज में टॉप पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ दो इंग्लिश बल्लेबाज रहे। इसमें मोईन अली (तीन पारियों में 95 रन) और बटलर (तीन पारियों में 94 रन) शामिल हैं।

विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का अंत हो चुका है। टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारते के लिए इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत स्टार बनकर उभरे। इन दोनों ने तीसरे वनडे में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने अलग-अलग मैचों में अपना जलवा बिखेरा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks