Cryptocurrency prices today: बजट में टैक्स के बाद क्या है क्रिप्टोकरेंसी बाजार का हाल? जानिए


नई दिल्ली. Cryptocurrency News : आज, 2 फरवरी 2022, को क्रिप्टोकरंसी बाजार में स्थिरता देखी गई. ग्लोबल क्रिप्टोकरंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 0.03% बढ़कर 1.76 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया. बुधवार को बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में हल्की गिरावट तो इस इथेरियम (Ethereum Price Today) में थोड़ा-सा उछाल देखने को मिला. हालांकि यह गिरावट और उछाल स्थाई नहीं थे. यह रिपोर्ट दोपहर 1:45 मिनट के हिसाब से है.

यदि हम बात करें पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज की तो सोलाना (Solana Price Today) में 3% से ज्यादा, पोल्काडॉट (Polkadot) में भी 3% और लाइटकॉइन (Litecoin) में भी लगभग 3% की वृद्धि देखने को मिली. इसके अलावा, गिरने वाली करेंसीज़ में टेरा लूना (Terra LUNA), डोज़कॉइन (Dogecoin), शीबा इनु (Shiba Inu), कॉसमॉस (Cosmos) और चेनलिंक (Chainlink) शामिल रहीं.

ये भी पढ़ें – क्रिप्टो से हुई कमाई पर 30% का टैक्स! जानिए इस नए टैक्स नियम के बारे में सबकुछ

खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 0.33% की गिरावट के साथ $38,402.30 पर ट्रेड कर रहा था. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $38,113.66 का Low और $39,115.13 का High बनाया. इथेरियम (Ethereum Price Today) में 0.61% की वृद्धि हुई है और ये कॉइन $2,761.06 पर ट्रेड हो रहा था. इथेरियम ने इसी समय के दौरान $2,727.98 का Low और $2,802.32 का High लगाया है.

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बिटकॉइन के प्राइस में 2.35% का उछाल आया है और इथेरियम इसी समय के दौरान 11.62% उछल चुका है. सोलाना में एक सप्ताह में 14.72% की वृद्धि हुई है. बिटकॉइन का बाजार में प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 41.2 फीसदी है तो इथेरियम का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 18.6 फीसदी है.

24 घंटों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़

पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़ में GRFT, Ninja Fantasy Token (NFS) और Doge Rise Up (DOGERISEUP) शामिल रहे. GRFT में पिछले 24 घंटों के दौरान 628.78% का उछाल आया है. Ninja Fantasy Token (NFS) में 394.23% और Doge Rise Up (DOGERISEUP) में 234.86% का उछाल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें – अब सोना-चांदी में निवेश नहीं कर रहे भारतीय, तो कहां डाल रहे हैं पैसा? जानिए

भारत में क्रिप्टो एसेट पर 30 प्रतिशत का टैक्स

कल, 1 फरवरी को भारत के केंद्रीय बजट 2022 में प्रस्तावित किया गया है कि किसी भी वर्चुअल या क्रिप्टोकरेंसी संपत्ति (Virtual or Cryptocurrency Asset) के हस्तांतरण (Transfer) पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि अधिग्रहण की लागत (Cost of Acquisition) को छोड़कर किसी भी कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी और लेनदेन में किसी भी नुकसान को कैरी-फॉरवर्ड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उधर, भारत में अलग-अलग क्रिप्टो एक्सचेंजों ने कहा है कि ये फैसला आने के आगे की दिशा साफ होती दिख रही है. इतना साफ होता दिख रहा है कि इसे पूरी तरह से अवैध घोषित नहीं किया जाने वाला है.

Tags: Crypto, Crypto Ki Samajh, Cryptocurrency

image Source

Enable Notifications OK No thanks