CUET 2022 Exam Postponed: 17 राज्यों में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम


CUET 2022 exam postponed: 4 अगस्त को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) की परीक्षा 17 शहरों के विभिन्न केंद्रों में प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट – nta.ac.in पर एक नोटिस जारी किया है और सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 आयोजित करने की घोषणा गुरुवार को रद्द कर दी. अब परीक्षा का आयोजन 12 से 14 अगस्त, 2022 के बीच किया जाएगा. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 4 अगस्त 2022 (पहली पाली) के लिए निर्धारित CUET (UG) – 2022 परीक्षा को कुछ परीक्षा केंद्रों के लिए 12 अगस्त 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.”

12-14 अगस्त के बीच आयोजित होगी परीक्षा
एनटीए के मुताबिक, उम्मीदवारों के लिए पुराना एडमिट कार्ड ही मान्य होगा. एनटीए ने बताया कि 4 अगस्त को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. इसे 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा.

उन राज्यों और शहरों की लिस्ट यहां देखें

  • अरुणाचल प्रदेश- नामसाई और पासीघाटी
  • असम- नलबारी
  • छत्तीसगढ़- बिलासपुर
  • दिल्ली- नई दिल्ली
  • हरियाणा- अंबाला
  • झारखंड- बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर, और रामगढ़
  • लद्दाख- लेहो
  • मध्य प्रदेश- सागर
  • महाराष्ट्र- औरंगाबाद, रायगढ़, सतारा और वर्धा
  • ओडिशा- कोरापुट
  • पुडुचेरी- कराईकल
  • राजस्थान- जोधपुर
  • तमिलनाडु- कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुवरुर, विलुप्पुरम, विरुधुनगर

यह भी पढ़ें:

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में महिलाओं के लिए बंपर नौकरियां, ANM के 10 हजार से अधिक पदों पर शुरू हुए आवेदन, तुरंत करें अप्लाई 

MPPSC Recruitment 2022: एमपी में Medical Specialist के पदों पर निकली वैकेंसी, एक क्लिक में पढ़ें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks