CUET PG 2022: बस कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा सीयूईटी पीजी के रिजल्ट का इंतजार, ऐसे कर पाएंगे चेक


CUET PG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बस कुछ ही दिनों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल थे वे अपना रिजल्ट (CUET PG Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (CUET PG 2022) चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद लेनी होगी। छात्र ध्यान दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।

CUET PG 2022 इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1 – रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 – दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CUET PG Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4- उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
स्टेप 5 – सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6 – अंत में अपना परिणाम चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2022) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11 और 12 सितंबर, 2022 को आयोजित की गई थी। फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि CUET PG एंट्रेंस के जरिए देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में PG कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks