CWG 2022 IND vs PAK Cricket: कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान में होगा घमासान, जानें कौन किसपर भारी


हाइलाइट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच हार चुकी है
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच 11 टी20 मैच खेले गए हैं

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने दूसरे मुकाबले रविवार (31 जुलाई) को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India Women vs Pakistan Women) से भिड़ेगी. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को अपने पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मात दी वहीं पाकिस्तान को पहले मुकाबले में बारबाडोस से 15 रन से शिकस्त मिली थी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 11 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 9 जबकि पाकिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है. दोनों के बीच अंतिम भिड़ंत नवंबर 2018 में हुई थी. तब भारतीय टीम को 7 विकेट से आसान जीत मिली थी. ग्रुप-ए में बारबाडोस की टीम नंबर-1 पर जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर है.

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी महिलाएं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022 ind W vs pak W) मैच में कब होंगी आमने सामने?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी महिलाएं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मैच में रविवार (31 जुलाई) को भिड़ेंगी.

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मैच कहां खेला जाएगा

    भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान प खेला जाएगा.

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.

  • भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां होगा?

    भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

  • भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

  • ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 13:00 IST

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks