Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, यही खिलाड़ी अफ्रीकी टीम के साथ भी करेंगी दो-दो हाथ


लंदन. दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के लिए 15 सदस्यीय इंग्लिश महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान 31 वर्षीय महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में है. इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 21 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें दूसरे टी20 मुकाबले के लिए 23 जुलाई को वॉर्सेस्टर में आमने-सामने होंगी. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 जुलाई को डर्बी में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद इंग्लिश टीम सीधे बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शिरकत करेगी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंग्लिश महिला खिलाड़ियों का पहला मुकाबला ग्रुप बी में 30 जुलाई को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ है. कीवी महिला टीम से भिड़ंत के बाद इंग्लिश टीम का अगला मुकाबला दो अगस्त को अफ्रीकी महिला टीम के साथ है.

यह भी पढ़े- WTC 2021-23: बुमराह के लिए शाहीन अफरीदी बनें मुसीबत, इस बड़े रिकॉर्ड के पीछे हाथ धोकर पड़े

दक्षिण अफ्रीका और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इस प्रकार है इंग्लिश महिला टीम:

हीथर नाइट (कप्तान), मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट साइवर, ब्रायोनी स्मिथ, इस्सी वोंग और डैनी व्याट.

बता दें इंग्लिश महिला टीम से पहले हाल ही में बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम का भी ऐलान किया गया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी- में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल है.

बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इस प्रकार है भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा.

Tags: Commonwealth Games, Heather Knight



image Source

Enable Notifications OK No thanks