DA Hike : इस बार 6 फीसदी बढ़ सकता है कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता, आपके वेतन में कितने रुपये का होगा इजाफा?


हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 3 अगस्‍त को कैबिनेट की बैठक होनी है.
कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 34 फीसदी से सीधे 40 फीसदी पहुंच जाएगा.
इस साल खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर ही बनी रही है.

नई दिल्‍ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मोदी सरकार अगले महीने की शुरुआत में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने (DA Hike) पर फैसला कर सकती है. माना जा रहा है इस बार डीए में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 3 अगस्‍त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. इसमें महंगाई भत्‍ते को लेकर भी फैसला किया जाना है. उम्‍मीद की जा रही है कि इस बार डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 34 फीसदी से सीधे 40 फीसदी पहुंच जाएगा. इससे वेतन में भी अच्‍छी खासी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें – क्‍या EPF खाते में अंशदान करना है जरूरी, क्‍या कहता है नियम और पीएफ में पैसा कटवाने के क्‍या हैं फायदे?

क्‍यों होनी है इतनी बड़ी बढ़ोतरी
जैसा कि नाम से जाहिर है कर्मचारियों को यह भत्‍ता महंगाई के एवज में दिया जाता है. इस साल खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर ही बनी रही है. अखिल भारतीय खुदरा मूल्‍य सूचकांक (AICPI) के मुताबिक इस बार महंगाई के लिहाज से भत्‍ते में भी 5 से 6 फीसदी का इजाफा होना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के वेतन में उनके बेसिक के हिसाब से हजारों रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.

इन मुद्दों पर भी आ सकता है फैसला
मोदी सरकार कैबिनेट बैठक में फिटमेंट फैक्‍टर को लेकर भी फैसला सुना सकती है. अनुमान है कि सरकार कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए फिटमेंट फैक्‍टर को बढ़ा सकती है. इसके अलावा कोरोनाकाल में फ्रीज किए गए 18 महीने के डीए को लेकर भी सरकार अपनी झोली खोल सकती है. कोरोनाकाल के दौरान जनवरी, 2020 से लेकर जून 2021 तक कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें – पीएफ खाता बंद होने पर कब तक मिलता है ब्‍याज, क्‍या बिना अंशदान के भी एक्टिव रहेगा आपका पीएफ अकाउंट?

मूल वेतन 28,450 रुपये है तो कितनी होगी बढ़ोतरी
अगर किसी की बेसिक सैलरी 28,450 रुपये है तो 40 फीसदी का नया महंगाई भत्‍ता लागू होने के बाद कितने रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसका पूरा गुणा गणित इस प्रकार है.
कर्मचारी का मूल वेतन 28,450 रुपये.
नया महंगाई भत्‍ता 40 फीसदी यानी 11,380 रुपये
मौजूदा महंगाई भत्‍ता 34 फीसदी यानी 9,673 रुपये
मासिक वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता 11,380-9,673 यानी 1,707 रुपये.
सालाना वेतन वृद्धि 20,484 रुपये होगी.

Tags: Business news in hindi, DA hike, Dearness allowance, Modi cabinet, Salary hike

image Source

Enable Notifications OK No thanks