DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद ने प्लेइंग-11 में 7 बदलाव किए, शॉ से लेकर नटराजन तक हुए बाहर


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. मैच में (DC vs SRH) हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुल 7 बदलाव किए हैं. दिल्ली ने 4 खिलाड़ी बदले हैं. पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान को इस मैच में मौका नहीं मिला है. उनकी जगह मनदीप सिंह, खलील अहमद, रिपल पटेल और एनरिक नॉर्किया को मौका दिया गया है. दिल्ली का प्रदर्शन हालांकि अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम 9 में सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. 5 में उसे हार मिली है. ऐसे में उसके लिए यह मैच अहम है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी टीम में 3 बदलाव किया है. मार्को यानेसन, टी नटराजन और वाॅशिंगटन सुंदर यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कार्तिक त्यागी, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल को मौका दिया गया है. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. हैदराबाद ने एकमात्र बार टी20 लीग का खिताब वॉर्नर की ही कप्तानी में जीता है. उनकी और उमरान मलिक की भिड़ंत देखने को मिलेगी. हैदराबाद ने अब तक खेले 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. 4 हारी है.

दिल्ली और हैदराबाद के कप्तान दोनों मौजूदा सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली के ओपनर वॉर्नर अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी अब तक अच्छा खेल दिखाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

दिल्ली कैपिटल्स: मनदीप सिंह, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नॉर्किया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर उठाए सवाल, कहा- हम काफी पीछे

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kane williamson, Rishabh Pant, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks