IPL 2022: पृथ्वी शॉ ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, दूसरे छोर पर डटे वॉर्नर सिर्फ 4 रन बना सके


मुंबई. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई है. टीम ने समाचार लिखे जाने तक लखनऊ के खिलाफ 8 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. वॉर्नर 4 और रोवमैन पॉवेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले खेले गए 2 मैच में शॉ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. पिछले सीजन में हालांकि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. वे सीजन का पहला मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने उतरे.

पृथ्वी शॉ ने 30 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौका और एक छक्का लगाया. यानी 38 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान पर हैट्रिक चौका लगाया. जब उनका अर्धशतक पूरा हुआ, तब दूसरे छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर 10 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना सके थे. वे खुद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन शॉ की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर वे शांत ही रहे. अंत में पृथ्वी 34 गेंद पर 61 रन बनाकर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर आउट हुए. 34 गेंद का सामना किया. 9 चौका और 2 छक्का लगाया. उन्होंने पहले विकेट के लिए वॉर्नर के साथ 7.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी की.

टी20 करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा

22 साल के पृथ्वी शॉ का यह टी20 करियर का 16वां अर्धशतक है. इस मैच से पहले उन्होंने 74 मैच में 25 की औसत से 1834 रन बनाए थे. 15 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 147 का रहा, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही शानदार है. वे 81 छक्के भी लगा चुके हैं. इस मैच से पहले शॉ ने मौजूदा सीजन के 2 मैच में 24 की औसत से 48 रन बनाए थे. 38 रन की सबसे बड़ी पारी खेली था. स्ट्राइक रेट 155 का था.

IPL 2022: ऑक्शन में 8 करोड़ कम मिले, 3 साल में सिर्फ 3 विकेट लिए, अब लखनऊ ने दिया मौका

पृथ्वी शॉ ने पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 15 मैच में 32 की औसत से 479 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा था. इस कारण दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले रीटेन करने का फैसला किया था.

Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Prithvi Shaw

image Source

Enable Notifications OK No thanks