IPL 2022: डेविड वॉर्नर के पास मौका, विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे, दुनिया के टॉप बल्लेबाज बनेंगे


मुंबई. डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं. हालांकि उनकी टीम बदल गई है. वे अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हैं. टूर्नामेंट के (IPL 2022) 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली ने अब तक खेले 2 में से एक मैच जीता है. वहीं लखनऊ ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज है. यह मुकाबला इसलिए भी रोचक है, क्योंकि इसमें टीम इंडिया के भविष्य के 2 कप्तान आमने-सामने हैं. दिल्ली की कप्तान ऋषभ पंत के पास है तो लखनऊ की अगुआई केएल राहुल कर रहे हैं. दिल्ली ने टीम में 3 बदलाव किया है. वहीं लखनऊ ने भी एक चेंज किया है.

डेविड वॉर्नर का टी20 का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. वे 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. वे मैच में अगर 32 रन और बना लेते हैं, तो विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं वे टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. अभी वे छठे नंबर पर हैं. उन्हाेंने 313 मैच में 38 की औसत से 10308 रन बनाए हैं. 8 शतक और 85 अर्धशतक लगाया है. यानी 93 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 329 मैच में 10331 रन बनाए हैं. 5 शतक और 76 अर्धशतक लगाया है.

आईपीएल में भी दोनों टॉप-5 में

आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो यहां भी विराट कोहली और डेविड वॉर्नर टॉप-5 में शामिल हैं. कोहली ने सबसे अधिक 6341 रन बनाए हैं. औसत 37 का और स्ट्राइक रेट 130 का है. वे 5 शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वॉर्नर 5449 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं. वे बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. औसत 42 का जबकि स्ट्राइक रेट 140 का है. 4 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है.

IPL 2022: ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ अब तक दोनों फेल, अब इनकी परेशानी और बढ़ाएगा पूर्व साथी

डेविड वॉर्नर मौजूदा सीजन में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनान के मामले में भी चौथे नंबर पर पहुंच सकते हैं. रैना आईपीएल से बाहर हैं. उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. यानी वॉर्नर को रैना को पीछे छोड़ने के लिए 80 रन की और जरूरत है. मैच में लखनऊ ने मनीष पांडे की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला है. वहीं दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और एनरिक नॉर्किया को मौका मिला है.

Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rishabh Pant

image Source

Enable Notifications OK No thanks