IPL 2022: कोरोना की वजह दिल्ली-पंजाब मैच पुणे से मुंबई शिफ्ट, मार्श समेत पांच लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद फैसला


सार

19 अप्रैल को हुए चौथे राउंड की टेस्टिंग में बाकी बचे खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे तय हो गया कि यह मैच स्थगित नहीं किया जाएगा और मुंबई में ही मैच होगा। 20 अप्रैल को मैच से पहले एक बार फिर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की जांच होगी।

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 में कोरोना का अटैक हो चुका है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा टीम के फीजियो पैट्रिक फारहार्ट और टीम डॉक्टर साल्वी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद बुधवार को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच पर खतरे का साया मडंराने लगा था। यह मैच पहले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन अब यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही कराया जाएगा। बीसीसीआई ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है।

दिल्ली की टीम फिलहाल मुंबई में ही है और उसे सोमवार को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को होटल में अपने कमरे में ही रहने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सोमवार को सबकी दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट भी की गई। पहले टेस्ट में मार्श की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह संक्रमित पाए गए।
उनके अलावा स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी, सोशल मीडिया कंटेंट टीम मेंबर अकाश माने भी कोरोना संक्रमित मिले। बताया जा रहा है कि ये सभी फीजियो पैट्रिक फारहार्ट के संपर्क में आए थे, जो 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं, चेतन 16 अप्रैल को संक्रमित पाए गए। मार्श समेत बाकी लोग 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

16 अप्रैल के बाद से दिल्ली टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की हर रोज जांच की जा रही है। सभी की आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जा रही है। 19 अप्रैल को हुए चौथे राउंड की जांच में बाकी बचे खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे तय हो गया कि यह मैच स्थगित नहीं किया जाएगा और मुंबई में ही मैच होगा। 20 अप्रैल को मैच से पहले एक बार फिर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की जांच होगी।


आइए जानते हैं कि यह सारा मामला कहां से शुरू हुआ-

  • सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के फीजियो पैट्रिक फारहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से वह आइसोलेशन में हैं। 
  • सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में कोरोना के लक्षण दिखे थे।
  • इसके बाद रैपिड एंटीजेन टेस्ट में वह खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, उस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।
  • दिल्ली की टीम में सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, मिचेल मार्श के रूप में मौजूद है। मार्श हाल ही में पाकिस्तान के दौरे से भारत आए थे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मार्श फीजियो फारहार्ट के संपर्क में आए थे, जिसकी वजह से उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए।
  • दिल्ली की टीम सोमवार को ही पुणे रवाना होने वाली थी, जहां उन्हें बुधवार को पंजाब के खिलाफ मैच खेलना था।
  • मार्श का मामला सामने आने के बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को क्वारंटीन होने और अपने कमरे से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए।
  • इसके बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स की आरटी-पीसीआर जांच की गई। 
  • फारहार्ट के पॉजिटिव आने के बाद बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली के खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोका गया था।

Delhi Capital's Match vs Punjab Kings On As Mitchell Marsh Tests Negative:  Report | Cricket News
बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, बायो-बबल में मौजूद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की हर पांचवें दिन जांच की जा रही है। पिछले साल हर तीसरे दिन जांच होती थी। हालांकि, फ्रेंचाइजियों को भी छूट दी गई है कि अगर वह अपने खिलाड़ियों की हर रोज जांच करवाना चाहते हैं, तो वे ऐसा करवा सकते हैं। भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं।

कोरोना के मामले सामने आने पर क्या प्रोटोकॉल हैं?

  • आईपीएल के कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, बायो-बबल में संक्रमित पाए गए खिलाड़ी को कम से कम सात दिन आइसोलेट रहना होगा।
  • बबल में वापसी के लिए उसे लगातार दो आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव आना होगा। ये टेस्ट 24 घंटे के अंतराल पर लिए जाएंगे।
  • अगर फ्रेंचाइजी में एक से ज्यादा कोरोना के मामले हैं, तो टीम 12 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में रहते भी मैदान पर उतर सकती है। इसमें सात भारतीय और एक सब्सटिट्यूट खिलाड़ी शामिल हैं। 
  • अगर स्क्वॉड में 12 खिलाड़ी भी नहीं हैं, तो इस पर आखिरी फैसला आईपीएल मैनेजमेंट लेगा। 


पिछले सीजन भी सामने आए थे कई मामले
पिछले सीजन भी 29 मैचों के बाद कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आए थे। इसके बाद मई में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। 

  • आईपीएल के 14वें सीजन यानी पिछले सीजन कई खिलाड़ी, कोच और अन्य स्टाफ संक्रमित पाए गए थे। 
  • सबसे पहले कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना की चपेट में आए थे। 
  • इसके बाद कोलकाता और बैंगलोर के मैच को टाल दिया गया था। इसके बाद दिल्ली की टीम को क्वारंटीन किया गया था।
  • दिल्ली के अमित मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, चेन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।
  • इतने मामले सामने आने के बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। 14वें सीजन के बाकी बचे हुए 31 मैच सितंबर-अक्तूबर में यूएई में कराए गए थे।

विस्तार

आईपीएल 2022 में कोरोना का अटैक हो चुका है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा टीम के फीजियो पैट्रिक फारहार्ट और टीम डॉक्टर साल्वी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद बुधवार को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच पर खतरे का साया मडंराने लगा था। यह मैच पहले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होना था, लेकिन अब यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही कराया जाएगा। बीसीसीआई ने खुद प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है।

दिल्ली की टीम फिलहाल मुंबई में ही है और उसे सोमवार को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को होटल में अपने कमरे में ही रहने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सोमवार को सबकी दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट भी की गई। पहले टेस्ट में मार्श की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह संक्रमित पाए गए।





Source link

Enable Notifications OK No thanks