Defence Budget: रक्षा क्षेत्र के दिग्गजों-विशेषज्ञों ने इस बार के बजट को बताया शानदार, कहा- आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, रोजगार बढ़ेगा


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 13 Feb 2022 04:09 PM IST

सार

रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों और दिग्गजों ने इस बार के बजट में इस क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों को काफी महत्वपूर्ण करार दिया है।

ख़बर सुनें

इस साल पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों को इस क्षेत्र के दिग्गजों ने काफी बेहतर बताया है। उनके अनुसार 68 फीसदी फंड का घरेलू उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए आवंटन करने और रक्षा अनुसंधान के लिए सरकारी फंडिंग का प्रावधान करने से देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में खासी मदद मिलेगी। देश अपने सशस्त्र बलों को हथियार प्रणालियां उपलब्ध कराने में आत्मनिर्भर बनेगा और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। 

रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय प्रावधानों को लेकर अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अध्यक्ष आशीष राजवंशी ने कहा कि वित्त मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68 फीसदी आवंटन निर्धारित किया है। यह पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। यह एक स्वागत योग्य कदम है, इससे निवेश आएगा। बता दें कि अडानी समूह ने रक्षा क्षेत्र में कुछ साल पहले प्रवेश किया था और वह देश के रक्षा बलों के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।

छोटे और मध्यम उद्योगों में भी उत्साह
बजट में घरेलू रक्षा उद्योग के लिए राशि आवंटन में बढ़ोतरी का एलान किए जाने से देश के छोटे और मध्यम उद्योग भी खुश हैं। इससे उन्हें अधिक अवसरों के प्राप्त होने की उम्मीद है। नागपुर की जेएसआर डायनैमिक्स के चेयरमैन एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एसबी देव कहते हैं कि यह घरेलू उद्योग को अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे हमारी जैसी कंपनियों को इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद करने में बड़ी सहायता प्राप्त होगी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आरके त्यागी का कहना है कि बजट से  रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के माहौल को और बढ़ावा मिला है। उद्योग देख सकते हैं कि उन्हें ऊपर ले जाने में मदद करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व रक्षा प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा कहते हैं कि यह आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए किया गया सबसे बड़ा प्रयास है। यह बजट निश्चित तौर पर भारतीय नौसेना के लिए बहुत शानदार साबित होने वाला है।

विस्तार

इस साल पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों को इस क्षेत्र के दिग्गजों ने काफी बेहतर बताया है। उनके अनुसार 68 फीसदी फंड का घरेलू उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए आवंटन करने और रक्षा अनुसंधान के लिए सरकारी फंडिंग का प्रावधान करने से देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में खासी मदद मिलेगी। देश अपने सशस्त्र बलों को हथियार प्रणालियां उपलब्ध कराने में आत्मनिर्भर बनेगा और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। 

रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय प्रावधानों को लेकर अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अध्यक्ष आशीष राजवंशी ने कहा कि वित्त मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68 फीसदी आवंटन निर्धारित किया है। यह पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। यह एक स्वागत योग्य कदम है, इससे निवेश आएगा। बता दें कि अडानी समूह ने रक्षा क्षेत्र में कुछ साल पहले प्रवेश किया था और वह देश के रक्षा बलों के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।

छोटे और मध्यम उद्योगों में भी उत्साह

बजट में घरेलू रक्षा उद्योग के लिए राशि आवंटन में बढ़ोतरी का एलान किए जाने से देश के छोटे और मध्यम उद्योग भी खुश हैं। इससे उन्हें अधिक अवसरों के प्राप्त होने की उम्मीद है। नागपुर की जेएसआर डायनैमिक्स के चेयरमैन एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एसबी देव कहते हैं कि यह घरेलू उद्योग को अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे हमारी जैसी कंपनियों को इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद करने में बड़ी सहायता प्राप्त होगी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आरके त्यागी का कहना है कि बजट से  रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के माहौल को और बढ़ावा मिला है। उद्योग देख सकते हैं कि उन्हें ऊपर ले जाने में मदद करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व रक्षा प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा कहते हैं कि यह आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए किया गया सबसे बड़ा प्रयास है। यह बजट निश्चित तौर पर भारतीय नौसेना के लिए बहुत शानदार साबित होने वाला है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks