Delhi News: 15 अगस्त को दिल्ली की सीमाओं पर नहीं लगेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने अभी से शुरू की इसकी कवायद


ख़बर सुनें

दिल्ली की सीमाओं पर इस बार 15 अगस्त को जाम नहीं लगेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अभी से इसकी कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने से बहुत पहले व्यावसायिक वाहनों को रोकने को कहा जा रहा है। वहीं, बदमाशों व आतंकियों पर नजर रखने के लिए एनसीआर के जिलों के आला अधिकारियों का व्हाट्सग्रुप बनाया जाएगा। उधर, दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस से बेहतर तालमेल बनाने के लिए अंतरराज्यीय समन्वय कमेटी की बैठकें भी शुरू कर दी हैं।

दअसल, 15 अगस्त व 26 जनवरी को बड़े आयोजनों पर दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाता है। ऐसे में बड़े व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 24 घंटे के लिए रोक दिया जाता है। इससे बॉर्डरों पर हजारों की तदाद में व्यवसायिक वाहन जमा हो जाते हैं। नतीजा घंटों के जाम के तौर पर आता है। बीते 26 जनवरी को गुरुग्राम में लंबा जाम लगा भी था। दूसरी तरफ जिन बड़े व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश का तीन हजार रुपये का ग्रीन टैक्स कट जाता है वह व्यवसायिक वाहन चालक दिल्ली में होकर ही जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें दिल्ली की सीमाओं को खुलने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली की सीमाओं पर बड़े संख्या में व्यवसायिक वाहन रूक जाते हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर जाम को रोकने के लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों की ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखने जा रही है कि वह 13 अगस्त (फुल रिहर्सल परेड) व 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वाले दिन व्यवसायिक वाहनों को पहले ही रोक लें। अक्सर देखने में आता है कि गुरुग्राम व उससे पहले व्यवसायिक वाहनों को रोका जाता है। इस बार ये तय किया जा रहा है कि जयपुर पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है कि कि वाहनों को जयपुर के पास ही रोक लिया जाए। ताकि दिल्ली की सीमा पर जहां पहले 1000 व्यवसायिक वाहन आते थे तो इस बार सिर्फ 100-50 वाहन ही सीमाओं पर पहुंच सकें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारका-बाहरी जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि शनिवार को द्वारका जिला डीसीपी एम हर्षवर्धन के कार्यालय में पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में बहादुरगढ़, झज्जर, गुरुग्राम व सोनीपत के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में बड़े व्यवसायिक वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से बहुत पहले ही रोकने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि जयपुर समेत दूर के शहरों की पुलिस को पत्र लिखने जा रहे हैं, ताकि वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से बहुत पहले ही रोका जा सके। 

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इस बार पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप में पड़ोसी राज्यों के एसपी से लेकर एसएचओ तक शामिल रहेंगे। डीएम को भी ग्रुप में जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप ग्रुप का उद्देश्य पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बेहत्तर तालमेल रखना है, ताकि ट्रैफिक के अलावा बदमाशों व आतंकियों से संबंधित सूचनाओं को समय पर आदान-प्रदान हो सके। जरूरत पड़ने पर व्यवसायिक वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से दूर रोकने के लिए कहा जा सके, ताकि वह वाहनों को पहले ही रोक दें। 

विस्तार

दिल्ली की सीमाओं पर इस बार 15 अगस्त को जाम नहीं लगेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अभी से इसकी कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने से बहुत पहले व्यावसायिक वाहनों को रोकने को कहा जा रहा है। वहीं, बदमाशों व आतंकियों पर नजर रखने के लिए एनसीआर के जिलों के आला अधिकारियों का व्हाट्सग्रुप बनाया जाएगा। उधर, दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस से बेहतर तालमेल बनाने के लिए अंतरराज्यीय समन्वय कमेटी की बैठकें भी शुरू कर दी हैं।

दअसल, 15 अगस्त व 26 जनवरी को बड़े आयोजनों पर दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाता है। ऐसे में बड़े व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 24 घंटे के लिए रोक दिया जाता है। इससे बॉर्डरों पर हजारों की तदाद में व्यवसायिक वाहन जमा हो जाते हैं। नतीजा घंटों के जाम के तौर पर आता है। बीते 26 जनवरी को गुरुग्राम में लंबा जाम लगा भी था। दूसरी तरफ जिन बड़े व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश का तीन हजार रुपये का ग्रीन टैक्स कट जाता है वह व्यवसायिक वाहन चालक दिल्ली में होकर ही जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें दिल्ली की सीमाओं को खुलने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली की सीमाओं पर बड़े संख्या में व्यवसायिक वाहन रूक जाते हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर जाम को रोकने के लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों की ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखने जा रही है कि वह 13 अगस्त (फुल रिहर्सल परेड) व 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वाले दिन व्यवसायिक वाहनों को पहले ही रोक लें। अक्सर देखने में आता है कि गुरुग्राम व उससे पहले व्यवसायिक वाहनों को रोका जाता है। इस बार ये तय किया जा रहा है कि जयपुर पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है कि कि वाहनों को जयपुर के पास ही रोक लिया जाए। ताकि दिल्ली की सीमा पर जहां पहले 1000 व्यवसायिक वाहन आते थे तो इस बार सिर्फ 100-50 वाहन ही सीमाओं पर पहुंच सकें।



Source link

Enable Notifications OK No thanks