Delhi Nursery Admission: आज आ सकती है तीसरी लिस्ट, छोटे स्कूलों में बाकी हैं सीटें


दिल्ली प्राइवेट स्कूल्स में नर्सरी के लिए एडमिशन (Delhi Nursery Admission) 31 मार्च को समाप्त हो जाएंगे। दिल्ली के बड़े स्कूलों में सीटें तो भर गई हैं लेकिन छोटे स्कूलों में अभी भी सीटें खाली हैं, ऐसे में आज तीसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। शिक्षा निदेशालय एडमिशन के लिए 2 लिस्ट जारी कर चुका है और उम्मीद की जा रही है कि आज तीसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पैरेंट्स शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in या जिस स्कूल के लिए आवेदन किया था उसकी वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरी लिस्ट के तहत नर्सरी, केजी और क्लास वन में छात्रों ने एडमिशन ले लिया है और ज्यादातर स्कूलों में एंट्री लेवल पर सीटें भर चुकी हैं, लेकिन छोटे स्कूलों में सीटें खाली हैं, ऐसे में अभी और छात्रों को एडमिशन का मौका मिल सकता है।

तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स (Delhi Nursery Admission Documents Lists)

पैरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रख लें।

  • बच्चों और पैरेंट्स के पासपोर्ट साइज फोटोज
  • एक परिवार की फोटो
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • पैरेंट्स का आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ

किस स्कूल में हैं कितनी सीटें
डीपीएस मथुरा रोड ने 47 स्टूडेंट्स को दूसरी लिस्ट में जगह दी है, जिनमें से एक के 85 पॉइंट और बाकी सभी के 70 पॉइंट हैं। वहीं 13 स्टूडेंट्स की वेटिंग लिस्ट जारी की है। मदर इंटरनैशनल स्कूल में भी ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं। यहां वेटिंग लिस्ट के आधार पर 12 सीटों पर एडमिशन होंगे। द्वारका के आईटीएल स्कूल ने 25 स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है। सभी सीटों पर 65 पॉइंट वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन का चांस मिला है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks