फर्जीवाड़ा: खुद को पीएमओ में अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करने का प्रयास, दिल्ली पुलिस कर रही जांच


अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Fri, 15 Apr 2022 11:17 PM IST

सार

दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया है। इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में बताया गया। एक मर्चेंट के पास एक मेल आया कि उसे एक मेज बनानी है जिसे पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करेंगे। ट्वीट में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय की मेज बनाने के लिए उसे चुना है।

संदिग्ध लगने पर मर्चेंट ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है।

विस्तार

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया है। इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks