24 मार्च को लॉन्च होगा 150 km की रेंज वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola-Chetak को देगा टक्कर


नई दिल्ली. भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओकिनावा (Okinawa) 24 मार्च को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 (Okhi 90) लॉन्च करने जा रही है. Okhi 90 कंपनी का नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. लॉन्चिंग से पहले कंपनी Okhi 90 का टीजर जारी किया है. सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस टीजर में इस स्कूटर के सिर्फ टर्न सिग्नल्स को दिखाया गया है.

Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेडेट एलईडी इंडीकेटर्स के साथ एक फ्रंट काउल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक एलईडी हेडलैंप के साथ आने की उम्मीद है. यह क्रोम से सजाए गए रियरव्यू मिरर, एक स्टेप-अप पिलियन सीट के साथ चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील और एक एलईडी टेललाइट के साथ आएगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक डिजाइन के साथ आएगा जो इसे मोटरसाइकिल की तरह स्टाइल देगा.

ये भी पढ़ें- Safari, Harrier, Nexon समेत Tata की कारों पर मिल रहा 85,000 डिस्काउंट, देखें डिटेल्स

एडवांस फीचर्स से होगा लैस
Okinawa Okhi 90 कई एडवांस फीचर्स से लैस होगा. इसमें एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जिस पर स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज जैसी जानकारी दिख सकेंगे. स्कूटर में स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम कनेक्ट भी किया जा सकेगा. यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस आदि सुविधाओं के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें-Swift, Wagon R समेत Maruti Suzuki की कई कारों पर मिल रही 41,000 की छूट, देखें ऑफर

150km मिलेगी रेंज
Okinawa Okhi 90 में लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा, जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकेगा. यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किमी की रेंज देगा. लॉन्च होने पर, ओकिनावा ओखी 90 ओला एस 1 (Ola S1), सिंपल वन (Simple One), बजाज चेतक (Bajaj Chetak), टीवीएस आईक्यूब आदि जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगा.

Tags: Auto News, Autofocus

image Source

Enable Notifications OK No thanks