धनुष बोले- साउथ का नहीं, हमें केवल इंडियन एक्टर कहा जाए, ‘द ग्रे मैन’ से कर रहे हैं हॉलीवुड डेब्यू


तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘द ग्रे मैन’ को शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों के लिए मशहूर रूसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में क्रिस इवांस, रायन गॉसलिंग और अना दे अर्मस जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के हाल में मुंबई में हुए प्रमोशन और प्रीमियर के दौरान डायरेक्टर एंथनी रूसो और जो रूसो के साथ धनुष भी मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धनुष ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उन्हें एक ‘साउथ एक्टर’ के तौर पर पहचान मिले।

‘तमिल दिखाया जाना गलत नहीं है’
फिल्म The Gray Man में धनुष ने अविक सैन उर्फ द लोन वुल्फ का एक रहस्यमयी हत्यारे का किरदार निभाया है जो फिल्म के हीरो के सामने आ जाता है जिसका किरदार रायन गॉसलिंग ने निभाया है। हालांकि मार्क ग्रीने की इसी नाम से लिखी नॉवल में अविक कहां का रहने वाला है यह नहीं बताया गया है। लेकिन फिल्म में अविक को क्रिस इवांस के कैरेक्टर का ‘सेक्सी तमिल फ्रेंड’ बताया गया है। अविक के किरदार को तमिल दिखाए जाने का बचाव करते हुए धनुष ने कहा, ‘यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है लेकिन इसमें कुछ गलत भी नहीं है। जो रूसो ने मुझे बताया कि कैरेक्टर में जितना इसमें तड़का लगाया जाए उतना ही बेहतर होगा। इसलिए हम इसे थोड़ा मजेदार बनाना चाहते थे। मुझे नहीं ऐसा नहीं लगता कि यह कहने में कोई खराबी है कि कैरेक्टर को भारत का तमिल लड़का दिखाया जाए।’

Dhanush’s Sons : ‘द ग्रे मैन’ प्रीमियर पर धनुष के बेटों यात्रा और लिंगा ने लूटी महफिल, छोटे मियां पर फैंस फिदा
‘अब नेशनल फिल्में बनें’
हालांकि Dhanush ने यह भी कहा कि बदलते वक्त के साथ क्षेत्रीय पहचान की कोई जगह नहीं है। खुद को ‘साउथ एक्टर’ कहे जाने पर धनुष ने कहा, ‘मैं इस बात की तारीफ करूंगा अगर हम सभी को इंडियन एक्टर कहकर पुकारा जाए न कि साउथ या नॉर्थ का एक्टर। अब दुनिया सिकुड़ रही है और बॉर्डर की लाइन धुंधली पड़ती जा रही है। यह समय है कि हम सभी साथ आएं और एक बड़ी इंडस्ट्री बनाएं। यह एक बहुत बड़ी इंटस्ट्री है। यह बहुत अच्छा होगा अगर हम साथ काम करें और सभी के लिए फिल्में बनाएं, न कि केवल साउथ, नॉर्थ या रीजनल इंडस्ट्री की बल्कि नेशनल फिल्में बनें।’
Dhanush Body Shame: धनुष का बॉडी शेमिंग पर छलका था दर्द, अपनी ही फिल्म के सेट पर लोगों ने कहा था ‘ऑटो ड्राइवर’
‘हमें केवल इंडिया का एक्टर कहा जाए’
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर धनुष ने ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए बन रहे यूनिवर्सल कॉन्टेंट के बनाए जाने पर कहा, ‘हर फिल्म हर किसी के लिए बनाई जा रही है खास तौर पर डिजिटल प्लैटफॉर्म पर। अब हर कोई हर किसी का काम देख सकता है और टैलंट को देखा जा सकता है। एक एक्टर के तौर पर यह हमारे लिए बहुत अच्छा समय है। अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं तो ठीक से काम कर रहे हैं तो आपके काम को नोटिस किया जाएगा। इसलिए अब इस बात की कोई तुक नहीं है कि मुझे या किसी और को साउथ का एक्टर कहा जाए। हम केवल इंडिया के एक्टर हैं।’
The Gray Man: ‘द ग्रे मैन’ के प्रीमियर में लुंगी में पहुंचे धनुष, विक्की कौशल को देखते ही लगाया गले
कई भाषाओं की फिल्मों में कर चुके हैं काम
बता दें कि धनुष की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है। हालांकि तमिल से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले धनुष ने हिंदी में ‘रांझणा’, ‘शमिताभ’ और ‘अतरंगी रे’ में तेलुगू में ‘सर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks