‘चुनौतियों से घबराना नहीं है…’ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी पर बोले आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल


कोलकाता. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पेसर हर्षल पटेल आखिरी ओवरों में गेंदबाजी से घबराते नहीं हैं बल्कि उनका कहना है कि मैच दर मैच वह इन अत्यधिक दबाव वाले पलों का सामना करना चाहते हैं. घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले पटेल ने डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी की विविधता का बखूबी प्रयोग किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने ‘डैथ ओवर विशेषज्ञ’ की अपनी उपाधि के साथ पूरा न्याय किया.

हर्षल पटेल ने लखनऊ पर 14 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा या नहीं, मैं नहीं जानता और मैं नहीं कह सकता लेकिन मैं इस तरह के हालात से बार-बार गुजरना चाहता हूं. इसमें कोई शक नहीं.’

इसे भी देखें, क्या हार के बाद केएल राहुल की मेंटॉर गौतम गंभीर ने लगाई क्लास? एंग्री लुक हो रहा वायरल

उन्होंने कहा, ‘पिछले 2-3 साल से मुझे इसका इंतजार था. मैं हरियाणा के लिए आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करता रहा हूं और इसे बड़े स्तर पर करना चाहता था. मैं खुद को उन हालात में बार बार देखना चाहता हूं. कई बार अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा तो कई बार नहीं भी होगा. कई मैचों में पराजय भी हाथ लगेगी लेकिन चलता है. बस चुनौतियों से कतराना नहीं है.’

पटेल ने लखनऊ के खिलाफ 2 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए. उन्हें 18वें ओवर में गेंद सौंपी गई तब लखनऊ को 41 रन बनाने थे और क्रीज पर केएल राहुल तथा मार्कस स्टॉयनिस थे. पटेल ने कहा, ‘मैं नर्वस था. इस तरह के समीकरण पर कोई भी नर्वस होगा. मैने सोचा कि वाइड यॉर्कर से काम नहीं चलेगा. इन बल्लेबाजों का विकेट लेना है और स्टॉयनिस बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे.’

Tags: Cricket news, Harshal Patel, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks