Doctor Strange 2: ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की बंपर एडवांस बुकिंग, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़


मार्वल स्टूडियोज की अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ भी भारतीय फिल्मों ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ का ट्रेंड फॉलो करती दिखी दे रही है। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 8.5 करोड़ डॉलर की ओपनिंग ली थी। अब इसकी सीक्वेल के पहले ही दिन करीब 19 करोड़ डॉलर कमा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की रिलीज से महीने भर खुली एडवांस बुकिंग ने दुनिया भर में हंगामा कर दिया है। अमेरिका में तो फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने एडवांस बुकिंग का इस साल का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

‘द बैटमैन’ को पछाड़ेगी ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2

फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ अमेरिका के साथ ही भारत में भी 6 मई को रिलीज होने वाली है। इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में इसकी एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा होने की खबरें हैं। मार्वल की ही फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ के बाद ये मार्वल की दूसरी फिल्म है जिसने इतनी तगड़ी कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही कर ली है। फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ ने अमेरिका में करीब 26 करोड़ डॉलर की ओपनिंग ली थी। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में अब तक वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘द बैटमैन’ की ओपनिंग सबसे ज्यादा रही है। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी और फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की ओपनिंग इससे कहीं ज्यादा रहने का अनुमान एडवांस बुकिंग के रुझान से लगाया जा रहा है।

मल्टीवर्स की अनोखी कहानी

फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की कहानी मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स के चौथे चरण की कहानी को वेब सीरीज ‘वांडा विजन’ और फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ से आगे ले जाएगी। फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ में दर्शक मल्टीवर्स से आए अलग अलग स्पाइडरमैन को एक ही साथ परदे पर देख चुके हैं और इस फिल्म की शानदार कामयाबी की असली वजह भी यही बताई जाती है। फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में इस बार मल्टीवर्स के कई चौंकाने वाले किरदार इस फिल्म में दिखने वाले हैं।

धमाकेदार ओपनिंग का अनुमान

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की पहले दिन की कमाई सिर्फ अमेरिका में ही करीब 19 करोड़ डॉलर के आसपास रहने का अनुमान अमेरिका के ट्रेड विशेषज्ञ लगा रहे हैं। कुछ अनुमानों में इसका पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ डॉलर के ऊपर निकल जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की पहले दिन की कमाई की टॉप 5 से लेकर टॉप 10 फिल्मों मे जगह बना सकती है।

एमसीयू की टॉप 5 ओपनर्स

मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की जिन पांच फिल्मों ने अब तक रिलीज के दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई की है, उनमें फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ 37.5 करोड़ डॉलर की ओपनिंग के साथ पहले नंबर पर है। फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ ने पहले दिन 26 करोड़ डॉलर की कमाई की थी और इसके बाद नंबर ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ का है जिसने पहले दिन 25.8 करोड़ डॉलर कमाए थे। चौथे नंबर पर 20.7 करोड़ डॉलर की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘द एवेंजर्स’ है जबकि पांचवें नंबर है फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ जिसकी पहले दिन की कमाई 20.2 करोड़ डॉलर रही।



Source link

Enable Notifications OK No thanks