DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली वैकेंसी, 57,000 रुपए होगी सैलरी


दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह शानदार मौका है। आवेदन प्रक्रिया (DU Recruitment 2022 Application) चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर है। इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म (DU Application Form) ऑफिशियल वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन दयाल सिंह कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट dsce.du.ac.in पर उपलब्ध है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 79 असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी आवेदन फीस
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों के उम्मीदवारों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

ऐसे होगा सेलेक्शन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकले इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। एप्लीकेशन शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी, उन्हें डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा। सेलेक्ट होने पर आपको महीने के 57,000 रुपए सैलरी मिलेगी।

Delhi University Recruitment 2022: जानिए कैसे करें आवेदन

स्टेप 1:सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट atolrec.du.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें।

स्टेप 5: आवेदन फीस जमा करें।

स्टेप 6: सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

DU Notification 2022

विदेश में पढ़ाई करें, लेकिन स्कैम से बचें

Source link

Enable Notifications OK No thanks