महंगाई की मार: एनसीआर में पीएनजी की कीमत बढ़ी, दिल्ली में अब प्रति एससीएम चुकाने होंगे 45.86 रुपये


अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Wed, 13 Apr 2022 11:54 PM IST

ख़बर सुनें

दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। बुधवार रात 4.25 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोत्तरी के साथ अब दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है जबकि नोएडा और गाजियाबाद में 45.96 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। यह जानकारी आईजीएल ने दी। बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं।

इससे पहले एक अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली-एनसीआर में पाइप से घरों में पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आईजीएल ने शुक्रवार से इसके दाम 16.5 फीसदी प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दिए हैं। इससे कीमतें हर यूनिट करीब 5.85 रुपये ज्यादा हो गई हैं।
इसके बाद दिल्ली में लागू मूल्य 41.61 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित) होगा, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में घरेलू पीएनजी 41.71 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। आईजीएल का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल आने से इस वक्त इनपुट कास्ट बढ़ गई है। इस वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। बुधवार रात 4.25 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोत्तरी के साथ अब दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है जबकि नोएडा और गाजियाबाद में 45.96 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। यह जानकारी आईजीएल ने दी। बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं।

इससे पहले एक अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली-एनसीआर में पाइप से घरों में पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आईजीएल ने शुक्रवार से इसके दाम 16.5 फीसदी प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दिए हैं। इससे कीमतें हर यूनिट करीब 5.85 रुपये ज्यादा हो गई हैं।

इसके बाद दिल्ली में लागू मूल्य 41.61 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित) होगा, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में घरेलू पीएनजी 41.71 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। आईजीएल का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल आने से इस वक्त इनपुट कास्ट बढ़ गई है। इस वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks