राहुल बजाज के निधन से कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर, किरण मजूमदार शॉ से लेकर आनंद महिंद्रा तक ने ऐसे किया याद


नई दिल्ली. जानेमाने उद्योगपति और बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वह 83 साल के थे. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. वह करीब 5 दशक तक बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे. देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया. वहीं, राहुल बजाज के निधन पर भारतीय कॉरपोरेट जगत के लोगों ने शनिवार को दुख जताया.

देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल भाई सलाह देने, मनोबल बढ़ाने के लिए आपका आभार. भारतीय कारोबार पर आपकी अमिट छाप रहेगी.’’


बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन (Biocon) की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजमूदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) ने ट्वीट किया, ‘‘उद्योगपति और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन. मैं बहुत दुखी हूं. वह बहुत ही प्रिय मित्र थे. देश ने एक महान बेटा और राष्ट्र निर्माता खो दिया.’’

ये भी पढ़ें- राहुल बजाज के नाम को लेकर नेहरू से नाराज हो गई थीं इंदिरा गांधी, ये है दिलचस्प किस्सा

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘वह भारतीय वाहन उद्योग गढ़ने वाले चुनिंदा सितारों में से एक थे. वह क्वालिटी और टेक्नोलॉजी की संस्कृति की स्थापना करने वाले अगुवा थे.’’

ये भी पढ़ें- गैरेज शेड में बने पहले स्कूटर से लेकर ‘हमारा बजाज’ तक सफर, पढ़ें Rahul Bajaj के जीवन से जुड़े रोचक किस्से

रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि बजाज का निधन कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.

Tags: Anand mahindra, Bajaj Group, Business news in hindi



image Source

Enable Notifications OK No thanks