EC On President Election 2022 Live: 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 21 को आएंगे नतीजे


03:20 PM, 09-Jun-2022

पैसा या लालच देने पर कार्रवाई: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि पैसा या लालच देने पर कार्रवाई की जाएगी।

03:18 PM, 09-Jun-2022

कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं।

03:17 PM, 09-Jun-2022

वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।

03:14 PM, 09-Jun-2022

राष्ट्रपति पद के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में

राष्ट्रपति पद के लिए कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं।

03:08 PM, 09-Jun-2022

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद वोट नहीं डालते

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालते हैं। वहीं, 543 सदस्यों वाली लोकसभा में अभी 540 सांसद हैं। तीन सीटें खाली हैं। इन पर भी चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मतलब साफ है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव हो जाएंगे। चुने गए सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे।   

03:04 PM, 09-Jun-2022

राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक

चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक है। यानी 24 जुलाई के पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

03:03 PM, 09-Jun-2022

साल 2017 में 17 जुलाई को हुआ था मतदान

राष्ट्रपति चुनाव-2017 में मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

02:48 PM, 09-Jun-2022

EC On President Election 2022 Live: 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 21 को आएंगे नतीजे

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख के एलान को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है। थोड़ी देर में ही चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks