Economic Survey 2022: अप्रैल-नवंबर 2021 में IPO की रही धूम, 75 कंपनियों ने पब्लिक इश्यू से जुटाए रिकॉर्ड ₹89,066 करोड़


नई दिल्ली. देश के आईपीओ मार्केट में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. प्राइमरी मार्केट में अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान 75 कपनियों ने आईपीओ के जरिए 89,066 करोड़ रुपये जुटाए हैं. संसद में सोमवार को पेश 2021-22 की इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) में यह जानकारी मिली है.

अप्रैल-नवंबर 2020 में 29 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए जुटाए थे ₹14,733 करोड़
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक यह संख्या पिछले एक दशक के दौरान आईपीओ से किसी भी साल में जुटाई गई कुल रकम से बहुत अधिक है. इसके पहले अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान 29 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 14,733 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये भी पढ़ें- Budget 2022: कोरोना ने बढ़ाया इंश्योरेंस का महत्व, जानिए इंश्योरेंस कंपनियों की बजट से क्या हैं उम्मीदें

एक साल पहले की तुलना में 504.5 फीसदी की ग्रोथ
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया, ”अप्रैल-नवंबर 2021 के बीच 75 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 89,066 करोड़ रुपये जुटाए. वहीं अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान 29 कंपनियों ने आईपीओ से 14,733 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस तरह इसमें 504.5 फीसदी की शानदार वृद्धि हुई है.”

ये भी पढ़ें- Rail Budget 2022: कई शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, इन 5 बातों की हो सकती है घोषणा

वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे
गौरतलब है कि बजट सेशन के पहले दिन सोमवार (31 जनवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया. सर्वे में 2022-23 में 8 फीसदी से 8.5 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है.

इकोनॉमिक सर्वे एक फाइनेंशियल दस्तावेज होता है. यह वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक ऐसा सालाना दस्तावेज है, जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था से संबंधित आधिकारिक और ताजा डेटा को शामिल किया जाता है. यह चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर की देखरेख में तैयार होता है.

Tags: Economic Survey, IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks