गोवा और उत्तराखंड में आज चुनाव, यूपी में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 10 बड़ी खबरें


नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) का आज दूसरा चरण होने जा रहा है. इसके तहत गोवा (Goa), उत्तराखंड (Uttrakhand) में सभी सीटों और उत्तर प्रदेश (UP) की 55 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी कांटे का टक्कर दे रही है. यूपी में दूसरे चरण के तहत आज 55 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इधर कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामलें 50 हजार से नीचे आ चुके हैं. इसलिए देश के कई राज्यों में कोरोना संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाने लगी है. देश और दुनिया के 10 बड़ी खबरें आज यहां एक साथ आप पढ़ सकते हैं.

1.Assembly Election: UP, गोवा, उत्तराखंड में आज मतदान, CM धामी, हरीश रावत, आजम खान समेत कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य की 55 सीटों के अलावा गोवा (Goa Assembly Election 2022)) तथा उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election 2022) की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान (Azam Khan) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें) 



Source link

Enable Notifications OK No thanks