Elon Musk ने Amber Heard और Johnny Depp केस पर तोड़ी चुप्‍पी, ऐक्‍ट्रेस संग थ्रीसम सेक्‍स के लगे हैं आरोप


हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड तक इन दिनों जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) की खूब चर्चा है। यह एक्‍स कपल बीते करीब 6 हफ्तों से एक-दूसरे के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा लड़ रहा है। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब पहली बार इस पूरे मामले पर दुनिया के मशूहर अरबपति एलन मस्‍क ने चुप्‍पी तोड़ी है। एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है और दोनों सुपरस्‍टार्स के ‘मूव ऑन कर’ बेहतर भविष्‍य की कामना की है। टेस्‍ला कंपनी के मालिक एलन मस्‍क का यह ट्वीट इसलिए भी खास है कि कोर्टरूम में उनके और एंबर हर्ड के अफेयर से लेकर थ्रीसम सेक्‍स में शामिल होने की भी चर्चा हुई है।

एलन मस्‍क ने कथ‍ित तौर पर एंबर हर्ड के साथ तब डेटिंग की है, जब वह जॉनी डेप की पत्‍नी थीं। शनिवार को ट्विटर पर एक ट्वीट के जवाब में एलन मस्‍क ने लिखा है, ‘मैं उम्‍मीद करता हूं कि दोनों जिंदगी में मूव ऑन कर आगे बढ़ेंगे। दोनों अपने आप में जबरदस्‍त हैं।’

इस ट्वीट के जवाब में आया एलन मस्‍क का ट्वीट
एलन मस्‍क का यह ट्वीट लेक्‍स फ्र‍िडमैन के एक ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें लेक्‍स ने लिखा, ‘जॉनी डेप वर्सेज एम्बर हर्ड के ट्रायल से मैंने ये 5 बातें सीखी हैं। 1. प्रसिद्धि यानी फेम कुछ लोगों के लिए नरक के ड्रग जैसा है। 2. मनोचिकित्सक और वकील के स्‍क‍िल बड़े भी अलग तरह के होते हैं। 3. इंसान चाहे तो वह लाखों लोगों से झूठ बोल सकता है। 4. प्यार में बहुत गड़बड़ हो सकती है। और 5. वाइन का मेगा पाइंट भी होता है।’

जॉनी डेप ने एजेंट को किया था मेसेज
बुधवार को ही कोर्टरूम में जॉनी डेप ने यह गवाही दी कि उन्‍होंने अपने एक्‍स टैलेंट एजेंट को एक टेक्‍स्‍ट मेसेज भेजा था, जिसमें उन्‍होंने एंबर हर्ड और एलन मस्‍क के अफेयर की बात कही थी। एलन मस्क पर एंबर हर्ड और एक अन्य मॉडल के साथ एकसाथ सेक्स का आरोप भी लगाया गया। हालांकि, इस पर एंबर हर्ड ने कहा था कि मेट गाला में जब वह जॉनी डेप के साथ खड़ी थीं, तब पहली बार उनकी एलन मस्क से मुलाकात हुई थी। इससे पहले वह उन्‍हें जानती तक नहीं थीं।

Johnny Depp और Amber Heard ने वकीलों पर लुटाए 66 करोड़, कोर्ट में एक-दूसरे को नीचा दिखाने में नहीं छोड़ी कोई कसर
Johnny Depp और Amber Heard फोन पर करते थे हद से ज्‍यादा गंदी बातें, बहन बोली- बाल खींचकर मारते थे जीजा जी
क्‍या है और क्‍यों है ये मानहानि मामला
जॉनी डेप ने दिसंबर 2018 में एंबर हर्ड के एक ऑपियन आर्टिकल को आधार बनाकर एंबर हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर के मानहानि का मुकदमा ठोका है। जवाब में एंबर हर्ड ने भी जॉनी डेपर 100 मिलियन डॉलर का केस किया है। ये दोनों 2015 से 2017 तक पत‍ि-पत्‍नी थे। करीब दो साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। लेकिन मई 2016 में ही एंबर हर्ड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए जॉन डेप से तलाक की अर्जी दे दी थी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks