NFT को प्रोफाइल पिक्‍चर पर लगाने वाले Twitter के फीचर से एलन मस्क खुश नहीं


एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के इस कदम से खुश नहीं दिख रहे हैं कि यूजर्स को प्रोफाइल पिक्‍चर्स के रूप में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) वेरिफाइड करने की अनुमति दी गई है। SpaceX और Tesla जैसी कंपनियों के CEO ने इस इंटीग्रेशन को ‘कष्टप्रद’ कहा और सुझाव दिया कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम एक्टिविटी को रोकने की कोशिश करने के बजाए दूसरी कोशिश में अपने इंजीनियरिंग रिसोर्सेज को बर्बाद कर रहा है। हाल ही में ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए NFT फीचर्स को रोलआउट करना शुरू किया है। शुरुआत में iOS पर ‘ट्विटर ब्लू’ कस्‍टमर्स को NFT को प्रोफाइल पिक्‍चर्स के रूप में इस्‍तेमाल करने की अनुमति दी है। नया ऑप्‍शन ट्विटर पर सामान्य राउंड-टाइप डिस्प्ले पिक्चर से थोड़ा अलग है। यह हेक्सागोनल आकार है।

इससे पहले एलन मस्क ने ब्लॉकचेन टेक्निक को सपोर्ट किया था। हालांकि अब उन्होंने अपनी नाराजगी भी सार्वजनिक कर दी है। 

Source link

Enable Notifications OK No thanks