इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आएगी, 5 के बजाए 7 T20 की सीरीज होगी


कराची. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम सितंबर के दूसरे हफ्ते में सितंबर का दौरा करेगी. दोनों देशों के बीच 7 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्व कप से पहले होने वाली इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो या तीन वेन्यू का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इस दौरे को अंतिम रूप देने को लेकर पीसीबी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार शुरुआत में पीसीबी चाहता था कि फैसलाबाद और मुल्तान जैसे छोटे अंतरराष्ट्रीय स्थलों सहित अधिक स्थलों पर मैच हों, लेकिन अब उसने यह योजना टाल दी है.

सूत्र ने पुष्टि की कि स्थलों और तारीखों का अस्थाई मसौदा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को भेजा गया है और पीसीबी को जुलाई-अगस्त में ईसीबी के प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान आने की उम्मीद है. दौरे की अस्थाई तारीख 15 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच है.

कराची और लाहौर में टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे
सूत्र ने कहा, “कराची और लाहौर श्रृंखला में दो मुख्य स्थल होंगे और रावलपिंडी को बैक अप के रूप में शामिल किया गया है। लेकिन इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि कराची और लाहौर में भी मुकाबलों के लिए काफी दर्शक पहुंचेंगे.”

ईसीबी ने 2 अतिरिक्त टी20 खेलने पर रजामंदी दी
बीते हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने ब्रिटिश कमिश्नर क्रिश्चियन टर्नर से मुलाकात के बाद कहा था कि जल्द ही इंग्लैंड दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. शुरुआत में इंग्लैंड को पाकिस्तान से पांच टी20 ही खेलने थे. लेकिन, ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने इस सीरीज में 2 और टी20 जोड़ने की सहमति दे दी. ऐसा पिछले साल इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से हटने की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किया गया है.

माइकल वॉन BBC कॉमेंट्री पैनल से हुए बाहर, नस्लभेद के आरोपों के बाद लिया फैसला

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कैसे रोकेगी बुमराह एंड कंपनी, क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज भी होगी
पीसीबी ने टी20 विश्व कप के बाद नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला की मेजबानी भी योजना भी बनाई है, जिसके मुकाबले मुल्तान और फैसलाबाद जैसे छोटे अंतरराष्ट्रीय स्थल पर होंगे.

Tags: Ecb, England cricket team, Pakistan, Pcb

image Source

Enable Notifications OK No thanks