अहमद शहजाद का बड़ा आरोप- ‘वकार यूनुस की वजह से बर्बाद हुआ करियर’


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्हें करीब 3 साल पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद से उनकी सुध नहीं ली गई. उन्हें जब टीम से बाहर किया गया तो उस समय शहजाद आउट ऑफ फॉर्म होने के अलावा चोटिल थे. शहजाद साल 2019 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले थे. वह साल 2017 के बाद से टेस्ट और वनडे मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने टीम से बाहर किए जाने पर अब बयान दिया है. अहमद शहजाद का कहना है कि वकार यूनुस के चलते उनका करियर बर्बाद हुआ.

साल 2016 में वकार यूनुस ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें कहा गया कि उमर अकमल और अहमद शहजाद को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. जिसके चलते वे टीम में अपना स्थान फिर से हासिल कर सकें. शहजाद पूर्व कोच वकार की इन टिप्पणियों से नाराज थे. उनका माना था कि इस तरह की चर्चा आमने-सामने की जाए. ऐसा करने के लिए उन्होंने पूर्व मुख्य कोच को चुनौती दी.

क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में अहमद शहजाद ने कहा, ‘मैंने स्वयं वह रिपोर्ट नहीं देखी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि यह टिप्पणी मेरे बारे में की गई है. लेकिन मेरा मानना है कि इस तरह की बातों पर आमने-सामने चर्चा होनी चाहिए. मैं उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं. फिर हम देखेंगे कि कौन सही है और कौन गलत. उनकी वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ. यह एक पूर्व नियोजित तरीका था. वह एक तीर से दो शिकार करना चाहते थे.’

यह भी पढ़ें

कप्तान हार्दिक पंड्या सहित सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक आयरलैंड के लिए रवाना, 26 जून से खेली जाएगी 2 मैचों की T20 सीरीज

Birthday special: शादी के बगैर पिता बनने जा रहा ये स्टार क्रिकेटर… जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

‘लोग सफलता बर्दाश्त नहीं कर सकते’
30 वर्षीय क्रिकेटर अहमद शहजाद ने सीनियर खिलाड़ियों द्वारा समर्थन नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की. उनका कहना है कि विराट कोहली ने करीब उसी समय पदार्पण किया था. वह एमएस धोनी की मार्गदर्शन में आगे बढ़े. जबकि उनके करियर में गिरावट आई. शहजाद के मुताबिक, ‘मैंने यह पहले भी कहा है और इसे फिर से कहूंगा. विराट कोहली का करियर आगे बढ़ा. क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी को पाया. लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान में लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर किसी को सफल होते देखकर पचा नहीं सकते. जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’

Tags: Pakistan cricket team, Pcb, Waqar Younis

image Source

Enable Notifications OK No thanks