जून में निर्यात 23.52 फीसदी बढ़ा, रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर रहा व्यापार घाटा


नई दिल्ली. देश का वस्तुओं का निर्यात (Exports) जून, 2022 में 23.52 फीसदी बढ़कर 40.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस दौरान व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर के स्तर पर रहा है. सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

57.55 फीसदी बढ़ गया जून में देश का आयात
आंकड़ों के मुताबिक, जून में वस्तुओं का आयात सालाना आधार पर 57.55 फीसदी के उछाल के साथ 66.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर हो गया है.

ये भी पढ़ें- आटे की कीमतों पर लग सकती है लगाम, आटा-मैदा के निर्यात पर लगी रोक

अप्रैल-जून तिमाही में देश का निर्यात 24.51 फीसदी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में निर्यात 24.51 फीसदी बढ़कर 118.96 अरब डॉलर रहा है. वहीं इस दौरान आयात 49.47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 189.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Wheat Export: कई देशों को रोटी खिला रहा भारत, बैन के बाद भी 16 लाख टन गेहूं निर्यात

पहली तिमाही में 70.80 अरब डॉलर पर पहुंचा देश का व्यापार घाटा
जून, 2021 में व्यापार घाटा 9.60 अरब डॉलर रहा था. वित्त वर्ष की पहली तिमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 70.80 अरब डॉलर हो गया, जो 2021-22 की पहली तिमाही में 31.42 अरब डॉलर था.

क्या होता है व्यापार घाटा
जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात ज्यादा करता है तो उसे व्यापार घाटा कहते हैं यानी वह देश अपने यहां ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए वस्तुओं और सेवाओं का पर्याप्त प्रोडक्शन नहीं करता है तो उसे दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है. इसके विपरीत अगर कोई देश आयात की तुलना में निर्यात ज्यादा करता है तो ट्रेड सरप्लस कहा जाता है.

Tags: Manufacturing and exports

image Source

Enable Notifications OK No thanks