‘Flipkart पे लेटर’ कस्‍टमर्स को आया पसंद, 7 महीने में 60 लाख यूजर जुड़े


ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) की फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) फैस‍िलिटी को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इस फैसिलिटी का यूजर बेस 7 महीनों के अंदर दोगुना होकर 60 लाख से ज्‍यादा हो गया है। फ्लिपकार्ट पे लेटर एक ऐसी फैसिल‍िटी है, जो कस्‍टमर्स को खरीदारी का सुविधाजनक एक्‍सपीरियंस ऑफर करती है। इसे इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

कंपनी ने कहा है क‍ि फ्लिपकार्ट पे लेटर ने 60 लाख कस्‍टमर्स के बेस को पार कर लिया है। यह सब 7 महीनों में देखा गया है। फ्लिपकार्ट पे लेटर फैस‍िलिटी, कस्‍टमर्स को 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट देती है। हालांकि यह क्रेडिट यूजर्स की प्रोफाइल पर निर्भर करता है। कंपनी ने बताया है कि इस फैसिलिटी के तहत कस्‍टमर एक महीने में कितनी भी बार खरीदारी कर सकते हैं और 30 दिनों में या EMI के जरिए कुल बिल अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी ने बताया है कि यह फैसिलिटी कस्‍टमर्स को बिना किसी फ‍िजिकल पेपर वर्क और जीरो डाउन पेमेंट क्रेडिट सुविधा के जरिए कैश फ्लो को मैनेज करने में सक्षम बनाती है। कंपनी के मुताबिक, 30 दिनों के इस क्रेडिट प्रोडक्‍ट को ग्रोसरी, लाइफस्‍टाइल जैसी कैटिगरीज में काफी अपनाया गया है। 

फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर्स की बात करें, तो कल से इस प्‍लेटफॉर्म पर बिग बचत धमाल सेल शुरू होने वाली है। इस सेल के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC, Carrier Flexicool Convertible 4-in-1 Cooling 1.5 Ton 4 Star Split और Samsung 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। यह सेल फ्लिपकार्ट पर 20 मई से 22 मई तक चलेगी। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ दिया जा रहा है।

ऑफर की बात की जाए तो Poco M4 Pro के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन इसे 27 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड भुगतान पर 1 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के तौर पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,250 रुपये की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर के बाद 749 रुपये तक कम दाम देकर फोन खरीदा जा सकता है।
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks