Floating Restaurant Sank: हांगकांग का तैरता रेस्टॉरेंट समुद्र में डूबा, जानिए कैसे हुआ हादसा और अब क्या हैं हालात? 


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 22 Jun 2022 09:42 AM IST

ख़बर सुनें

हांगकांग का प्रसिद्ध तैरता रेस्टॉरेंट दक्षिण चीन सागर में 1000 मीटर तक डूब गया है। यह घटना हांगकांग के पैरासेल द्वीप के पास हुई। प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते इस जंबो रेस्त्रां की मुख्य बोट डूब गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्त्रां को बचाने के प्रयास जारी हैं। 
जंबो रेस्त्रां जहां डूबा है, वहां गहराई एक हजार मीटर से ज्यादा है, इसलिए बचाव व राहत कार्य में मुश्किल आ रही है। यह रेस्त्रां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज जैसे तमाम दिग्गजों की मेहमाननवाजी कर चुका है। 
46 साल बाद दूसरी जगह ले जाया जा रहा था
खबरों में कहा गया है कि जंबो रेस्टॉरेंट के डुबने की यह घटना उस वक्त हुई, जब 46 साल बाद उसे बोटों द्वारा दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। 

विस्तार

हांगकांग का प्रसिद्ध तैरता रेस्टॉरेंट दक्षिण चीन सागर में 1000 मीटर तक डूब गया है। यह घटना हांगकांग के पैरासेल द्वीप के पास हुई। प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते इस जंबो रेस्त्रां की मुख्य बोट डूब गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्त्रां को बचाने के प्रयास जारी हैं। 

जंबो रेस्त्रां जहां डूबा है, वहां गहराई एक हजार मीटर से ज्यादा है, इसलिए बचाव व राहत कार्य में मुश्किल आ रही है। यह रेस्त्रां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज जैसे तमाम दिग्गजों की मेहमाननवाजी कर चुका है। 

46 साल बाद दूसरी जगह ले जाया जा रहा था

खबरों में कहा गया है कि जंबो रेस्टॉरेंट के डुबने की यह घटना उस वक्त हुई, जब 46 साल बाद उसे बोटों द्वारा दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks