‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ ने पूछा 11वां सवाल, आपके पास हैं बस कुछ घंटे


‘कौन बनेगा करोड़पति’ ((Kaun Banega Crorepati) यानी KBC अपने नए सीजन ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के साथ एक बार फिर से हाजिर हो रहा है। इस शो में रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11वां सवाल पूछा है।

‘केबीसी’ का 11वां सवाल टेक्नॉलजी से जुड़े कुछ चर्चित लोगों से जुड़ा है।
सवाल 11: अडोबी, गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर इन सभी के सीईओ में क्या समानता है?
A. सभी आईआईटी स्नातक
B. सभी भारतीय मूल के हैं
c. सभी शतरंज में माहिर हैं
D. सभी ने फिल्मों में अभिनय किया है


लोग अपना जवाब सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं। ध्यान रहे, इस सवाल का जवाब आपको 20 तारीख की रात 9 बजे से पहले भेजना है। SonyLIV ऐप डाउनलोड या अपडेट करने के बाद उसमें केबीसी 14 के साथ अपना सही जवाब, उम्र और जेंडर लिखकर 509093 पर एसएमएस भेज दें। रजिस्ट्रेशन राउंड में चुने गए कंटेस्टेंट्स को बाद में केबीसी की टीम की तरफ से बुलाया जाएगा। अगले राउंड में स्क्रीनिंग होगी और फिर फाइनलिस्ट को ऑनलाइन ऑडिशन और इंटरव्यू राउंड भी पार करना होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केबीसी 14’ अगस्त में शुरू होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए रेस शुरू हो चुकी है।



image Source

Enable Notifications OK No thanks