ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का करियर हुआ खत्म! घरेलू टीम में भी नहीं मिली जगह


मेलबर्न. टिम पेन (Tim Paine) का क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म हो गया है. घरेलू टीम तस्मानिया (Tasmania) की ओर से उन्हें 2022-23 के लिए कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है. यानी वे टीम से बाहर कर दिए गए हैं. पिछले साल महिला सहकर्मी को भद्दे टेक्स्ट मैसेज और अश्लील फोटो भेजने के कारण उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का भी फैसला किया था. इस कारण उन्हें एशेज सीरीज में मौका नहीं मिला था. उन्होंने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच अप्रैल 2021 में खेला था. 37 साल के पेन को टीम ने कुछ दिन असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन बतौर खिलाड़ी उनका मैदान पर उतरना अब मुश्किल है.

टिम पेन ने करियर में 35 टेस्ट और 147 फर्स्ट क्लास के मैच खेले. टीम ने तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा उभरते ओपनर बल्लेबाज टिम वार्ड को भी जगह मिली है. पिछले सीजन में उन्होंने टीम की ओर से सबसे अधिक 552 रन बनाए थे. उनका औसत 39 का रहा था. टीम ने उनके साथ तीन साल का करार किया है. तेज गेंदबाज पीटर सिडल एक और सीजन में खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि पिछले सीजन में उन्हाेंने संन्यास लेने के संकेत दिए थे.

फर्स्ट क्लास का औसत 30 का

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के फर्स्ट क्लास करियर का औसत 30 का है. उन्होंने 147 मैच में 6334 रन बनाए हैं. 3 शतक और 35 अर्धशतक लगाया है. 215 रन की बेस्ट पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने 500 से अधिक शिकार भी किए हैं. वहीं उन्हाेंने 35 टेस्ट में 33 की औसत से 1534 रन बनाए. 9 अर्धशतक लगाया. 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात देकर पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.

IPL 2022: शाहरुख खान ने एक और टीम खरीदी, वेस्टइंडीज और अमेरिका के बाद इस देश में धमाल मचाने को तैयार

टिम पेन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 35 वनडे और 12 टी20 के मुकाबले भी खेल चुके हैं. वनडे में उन्हाेंने 28 की औसत से 890 रन बनाए. एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. वहीं टी20 में 10 की औसत से 82 रन बनाए. 25 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें ताे उन्होंने 80 मैच में 23 की औसत से 1637 रन बनाए हैं. 10 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 123 का है.

Tags: Australia, Cricket australia, Tim paine

image Source

Enable Notifications OK No thanks