पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बोले- गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती, तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नया नहीं है


नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर आमिर सोहेल का मानना है कि आज के दौर में तेज गेंदबाजों का काम मुश्किल हो गया है उन्होंने क्योंकि रिवर्स स्विंग नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 नियमों के कारण गेंद पर लार लगाने पर मनाही है, ऐसे में गेंदबाज को पसीने का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो ज्यादा कारगर नहीं है.

अपने करियर में 47 टेस्ट और 156 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सोहेल ने कहा कि जब रिवर्स स्विंग नहीं मिलती है तो तेज गेंदबाजों को पुरानी गेंद से अधिक प्रभावी बनने के लिए नए तरीके खोजने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में निश्चित तौर पर सुधार की गुंजाइश है. हम बीच के ओवरों में अपनी रिवर्स स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजी को चकमा देते थे.’

इसे भी देखें, इमाम उल हक का बेतुका बयान, कहा- अल्लाह ने रोहित शर्मा को बख्शा ज्यादा टैलेंट, कोहली को नहीं

पाकिस्तान रिवर्स स्विंग के मामले में अग्रणी रहा है. पूर्व पेसर सरफराज नवाज, इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस ने भी अपने समय में विपक्षी बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह सहित कई तेज गेंदबाजों का मानना ​​​​है कि पसीना उतना प्रभावी नहीं है.

सोहेल ने कहा, ‘यह लार नहीं है, बल्कि पिचों की बदली हुई प्रकृति है जिसके परिणामस्वरूप कई बार रिवर्स स्विंग प्रभावी नहीं रह जाती है. वे (पेसर) नई गेंद के साथ अच्छे हैं, बीच के ओवरों में भी अच्छा रहता है. जब रिवर्स स्विंग नहीं है तो उन्हें कुछ नया नहीं मिला है. अगर हमारे तेज गेंदबाज पुरानी गेंद से बेहतर करने की कला सीख लेते हैं तो पाकिस्तानी टीम जिस तरह की प्रतिभा के साथ है, वह काफी आगे जाएगी.’

टीवी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सोहेल फिलहाल श्रीलंका में हैं और शनिवार से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कमेंट्री करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा खिलाड़ियों को बहुत अधिक क्रिकेट के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए. समकालीन क्रिकेटर, अगर वह खेल के शीर्ष स्तर पर खेलने के इच्छुक हैं तो उन्हें इसकी मांगों के लिए तैयार रहना चाहिए. आपकी फिटनेस का स्तर और खेलने की भूख आपके देश के लिए खेलने के स्तर से मेल खानी चाहिए.’

इसे भी देखें, अब्दुल रज्जाक ने लगाए आईसीसी रैंकिंग में धांधली के आरोप, बोले- पाक को तो टॉप पर होना चाहिए

उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की भी सराहना की. सोहेल ने कहा, ‘बाबर ने अपने प्रदर्शन से खुद को बखूबी साबित किया है. अब उन्हें उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा जो अपनी बल्लेबाजी से तय की हैं और सुधार करते रहना है.’ 27 वर्षीय बाबर का 40 टेस्ट में औसत 45 से ज्यादा का है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 196 रन बनाए थे, जो ड्रॉ रहा. पाकिस्तान 3 मैचों की उस सीरीज को 0-1 से हार गया.

Tags: Babar Azam, Hindi Cricket News, Jasprit Bumrah, Pakistan cricket, Pakistan cricket team

image Source

Enable Notifications OK No thanks