दिल्ली: जल बोर्ड के दफ्तर के पास स्थित इमारत ढही, बच्चों समेत चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Fri, 11 Feb 2022 05:23 PM IST

सार

सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला कि नरेला थाना क्षेत्र में आने वाली ये इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है, जिसमें 300-400 फ्लैट हैं।

ख़बर सुनें

दिल्ली के एनआईए इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई जिसमें कुछ बच्चों समेत चार-पांच लोग फंसे हैं। एनआईए पुलिस स्टेशन को इस घटना की जानकारी 2.45 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला कि नरेला थाना क्षेत्र में आने वाली ये इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है, जिसमें 300-400 फ्लैट हैं। पुलिस के साथ ही यहां तीन जेसीबी मशीन, एक हाईड्रा और दो एंबुलेंस पहुंचीं और राहत बचाव का कार्य शुरू किया।

बचाव कार्य के दौरान फातिमा और शहनाज को मलबे से निकाला गया और फिर उन्हें पूथ खुर्द, दिल्ली के एमवी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं रुकिया खातून और एक अन्य शहनाज नाम की नौ वर्षीय बच्ची व दो-तीन और लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

यहां राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है और बाहर निकाले गए दोनों लोग खतरे से बाहर हैं।

विस्तार

दिल्ली के एनआईए इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई जिसमें कुछ बच्चों समेत चार-पांच लोग फंसे हैं। एनआईए पुलिस स्टेशन को इस घटना की जानकारी 2.45 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला कि नरेला थाना क्षेत्र में आने वाली ये इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है, जिसमें 300-400 फ्लैट हैं। पुलिस के साथ ही यहां तीन जेसीबी मशीन, एक हाईड्रा और दो एंबुलेंस पहुंचीं और राहत बचाव का कार्य शुरू किया।

बचाव कार्य के दौरान फातिमा और शहनाज को मलबे से निकाला गया और फिर उन्हें पूथ खुर्द, दिल्ली के एमवी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं रुकिया खातून और एक अन्य शहनाज नाम की नौ वर्षीय बच्ची व दो-तीन और लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

यहां राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है और बाहर निकाले गए दोनों लोग खतरे से बाहर हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks