Looop Lapeta से लेकर Gehraiyaan तक, फरवरी में OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 9 फिल्‍में और सीरीज


कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में अब जहां हालात फिर से काबू में दिख रहे हैं, वहीं अभी भी इंडस्‍ट्री की कई फिल्‍में थ‍िएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज (OTT Release List February 2022) हो रही हैं। फरवरी 2022 के 28 दिन, ओटीटी के तमाम प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एंटरटेनमेंट के फुल टू डोज से सराबोर होने वाले हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) से लेकर तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) की ‘लूपप लपेटा’ (Looop Lapeta) जैसी फिल्‍में फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी। जबकि इसके अलावा वेब शोज और वेब सीरीज की भी जबरदस्‍त लाइनअप है। एक नजर डालिए और अभी तय कर लीजिए कि इनमें से कौन सी फिल्‍म या सीरीज आप जरूर देखने वाले हैं।

लूप लपेटा (4 फरवरी)


तापसी पन्‍नू और ताहिर राज भसीन की फिल्‍म ‘लूप लपेटा’ (Loop Lapeta) महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को ही नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होने वाली है। यह एक थ्र‍िलर-साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍म है। आकाश भाटिया के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म असल में 1998 में रिलीज जर्मन फिल्‍म ‘रन लोला रन’ का रीमेक है। फिल्‍म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है। फिल्‍म में तापसी को अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए 20 मिनट में 50 लाख रुपये का जुगाड़ करना है। इस कारण कई तरह की घटनाएं घटती हैं और कहानी आगे बढ़ती है।

रीचर (4 फरवरी)

निक सैंटोरा की सीरीज ‘रीचर’ (Reacher) 4 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। यह ली चाइल्‍ड की किताब ‘किलिंग फ्लोर’ पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है। इसके कुल आठ-एपिसोड्स हैं। सीरीज का यह पहला सीजन है, जिसमें एलन रिचसन ने एक पुलिस इन्‍वेस्‍ट‍िगेटर की भूमिका निभाई है। वह अब एक आम इंसान की तरह जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्‍हें एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है जो उउन्‍होंने नहीं किया है। अब उनके इर्द-गिर्द साजिश है, भ्रष्‍ट पुलिसवाले हैं। कुछ बिजनसमैन हैं और एक षडयंत्र रचने वाला पॉलिटिशन है।

थ्रू माय विंडो (4 फरवरी)

थ्रू माय विंडो (Through My Window) भी 4 फरवरी को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज हो रही है। मार्कल फ़ोरेस के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म वेनेज़ुएला की राइटर एरियाना गोडॉय के 2016 के नॉवल पर बेस्‍ड है। यह एक स्पैनिश रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी के केंद्र में रकेल है। उसका पड़ोसी है एरेस, जो हॉट है। रकेल का लंबे समय से एरेस पर क्रश है। वह उसे चुपके से अपनी खिड़की से देखती है, लेकिन कभी बात नहीं करती। ‘थ्रू माय विंडो’ में जूलियो पेना और क्लारा गाले लीड रोल में हैं।

द ग्रेट इंडियन मर्डर (4 फरवरी)

विकास स्‍वरूप की किताब पर आधारित ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ (The Great Indian Murder) भी 4 फरवरी को डिज्‍नी+हॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है। एक एक न्‍यू-एज मर्डर मिस्‍ट्री सीरीज है। इसमें प्रतीक गांधी और रिचा चड्ढा लीड रोल में हैं। दोनों इसमें जासूस के किरदार में हैं। कहानी में एक इंडस्‍ट्र‍ियलिस्‍ट है विकी राय, जिसकी पार्टी में एक हत्‍या हो जाती है।

रॉकेट बॉयज (4 फरवरी)

अभय पन्‍नू के डायरेक्‍शन में बनी वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ (Rocket Boys) की रिलीज की तारीख भी 4 फरवरी है। यह शो ‘सोनी लिव’ पर स्‍ट्रीम होगा। सीरीज की कहानी देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और उसके अग्रदूतों डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सरभ) और डॉ. विक्रम साराभाई (इश्वक सिंह) के शुरुआती दिनों के ऊपर आधारित है।

गहराइयां (11 फरवरी)

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्‍या पांडे और नसीरुद्दीन शाह की ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज हो रही है। शकुन बत्रा की इस फिल्‍म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्‍म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह फिल्‍म प्‍यार, शादी और खुद की पहचान के साथ ही रिश्‍ते में धोखा देने की कहानी पर आधारित है। फिल्‍म की कहानी एक 30 साल की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है। लेकिन वह अपने 6 साल पुराने रिश्‍ते के साथ स्‍ट्रगल कर रही है।

आई वांट यू बैक (11 फरवरी)

जेसन ओर्ले के डायरेक्‍शन में बनी ‘आई वांट यू बैक’ (I Want You Back) फिल्म में चार्ली डे, जेनी स्लेट, जीना रोड्रिग्ज और स्कॉट ईस्टवुड लीड रोल्‍स में हैं। यदि फरवरी के महीने में आप कुछ हल्‍का-फुल्‍का और मजेदार देखना चाहते हैं तो ये एक अच्‍छा ऑप्‍शन है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही इस फिल्‍म की कहानी दो अजनबियों पीटर और एम्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की उम्र 30 के करीब है। दोनों का हाल ही ब्रेकअप हुआ है। दोनों अपने पिछले रिलेशन से मूवी ऑन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जब वो आपस में टकराते हैं तो एक टीम बनकर अपने एक्‍स को पाने की जुगत में जुट जाते हैं। यह आगे एक मिशन की तरह बन जाता है, क्‍योंकि दोनों को पता चलता है कि उनके एक्‍स मूव ऑन कर चुके हैं और उनकी जिंदग‍ियों में नए पार्टनर की एंट्री हो चुकी है।

इन्‍वेंटिंग ऐना (11 फरवरी)

इन्‍वेंट‍िंग ऐना (Inventing Anna) जेसिका प्रेसलर के न्यूयॉर्क आर्टिकल ‘हाउ ऐना डेल्वे ट्रिक्ड न्यू यॉर्क पार्टी पीपल’ पर बेस्‍ड है। इसके निर्माता और निर्देशक शोंडा राइम्स हैं। ऐना च्लम्स्की, जूलिया गार्नर, केटी लोव्स, लावर्न कॉक्स इसमें मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। कहानी ऐना की है, जो एक एंटरप्रेन्‍योर या यह कहें कि एक कॉनमैन आर्टिस्‍ट है? एक पत्रकार ऐना डेल्वे की कहानी का पीछा करता है, जिसने न्यूयॉर्क के बड़े लोगों को यह कहकर चूना लगाया कि वह जर्मनी की उत्तराध‍िकारी है।

द मार्वेलस मिसेस मैसेल सीजन 4 (18 फरवरी)

द मार्वेलस मिसेस मैसेल का चौथा सीजन (The Marvelous Mrs Maisel Season 4 ) 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। अपने पिछले सीजन स उलट इस बार चौथे सीजन के एपिसोड्स एक ही बार में रिलीज नहीं किए जा रहे हैं। इसके आठ एपिसोड्स को हर शुक्रवार को जारी किया जाएगा। हर शुक्रवार को दो एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। स्टैंड-अप कमीडियन मिज मैसेल अपने मैनेजर सूसी मायर्सन और फैमिली के साथ वापस आ रही है। नए सीज़न में केली बिशप, माइलो वेंटिमिग्लिया और जेसन अलेक्जेंडर सहित कई नए चेहरे दिखाई देंगे।

क्‍या Seductive है Gehraiyaan में सिद्धांत संग दीप‍िका पादुकोण का इंटिमेट सीन? ऐक्‍ट्रेस ने तोड़ी चुप्‍पी
Gehraiyaan Promotion: दीपिका संग निकलीं अनन्या को लगी ठंड, सिद्धांत ने ऐक्ट्रेस को पहनाया अपना कोट
हॉलिवुड प्रॉजेक्‍ट में काम करने के लिए तैयार Taapsee Pannu, बस रखी है यह एक शर्त

OTT February Release Calendar

Looop Lapeta to Gehraiyaan 9 Movies and Web series Releasing this February on Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar and other OTT platforms

image Source

Enable Notifications OK No thanks