सिंगर केके के निधन से पूरे देश को गहरा दुख, प्रधानमंत्री से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया शोक |LIVE


Singer KK Death- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/VIRENDRA SEHWAG
Singer KK Death

मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके कोलकाता में लाइव शो के बाद इस दुनिया से चले गए, लाइव के दौरान केके की तबीयत नहीं ठीक थी, बताया जा रहा है कि वो लाइव खत्म करके जैसे ही बिस्तर पर आए बेहोश हो गए, उन्हें उठाने की कोशिश की गई मगर वो नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

केके की आयु सिर्फ 53 साल की थी। मंगलवार शाम को केके ने नजरूल मंच में एक कॉलेज के कार्यक्रम में अपना शो किया था। शो खत्म करने के बाद वहां से वह अपने होटल गए। जहां वह अपने बिस्तर पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत शहर के सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि केके अपने लाइव शो के बाद सहज महसूस नहीं कर रहे थे। जिस वजह से वह वापस होटल चले गए। जैसे ही वह अपने कमरे में दाखिल हुए, वह बिस्तर पर गिर पड़े। उन्हें कई बार होश में लाने की कोशिश की गई। मगर सभी प्रयास विफल रहे। 

केके के निधन से बॉलीवुड, म्यूजिक इंडस्ट्री और राजनेताओं में शोक की लहर छा गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सेलेब्स ने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर केके के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया- ‘केके के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गानों ने इमोशंस की एक वाइड रेंज को दर्शाया, जो सभी उम्र के लोगों के साथ जुड़ा था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, शांति।’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। बड़ा नुकसान! ओम शांति।’

गृहमंत्री अमित शाह ने सिंगर को श्रद्धांजलि देने हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति।’

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks