यूक्रेन से घायल छात्र समेत 200 से अधिक छात्रों के साथ हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन पहुंचे जनरल वीके सिंह


गााजियाबाद. केन्‍द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सोमवार शाम यूक्रेन में घायल हुए छात्र हरजोत को लेकर हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन गाजियाबाद पहुंचे. उनके साथ विमान में करीब 210 छात्र यूक्रेन से स्‍वदेश वापस लौटे हैं. घायल छात्र को एंबुलेंस के द्वारा सेना अस्‍पताल दिल्‍ली भेजा गया है. छात्रों को रिसीव करने के लिए रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट एयरफोर्स स्‍टेशन में मौजूद रहे.

शाम करीब 6.15 बजे  एयरफोर्स का विमान सी 17 ग्‍लोब मास्‍टर से छात्रों के साथ केन्‍द्रीय सड़क परिवहन राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे. विमान से सबसे पहले घायल छात्र हरजोत को उतारा गया. विमान से  स्‍ट्रेचर से उतारकर उसे एंबुलेंस से दिल्‍ली के सेना अस्‍पताल ले जाया गया. इसके बाद अन्‍य छात्र विमान से उतरे. इन छात्रों को उनके शहर भेजा गया. जनरल वीके सिंह ने न्‍यूज18 हिन्‍दी से बात करते हुए कहा कि उन्‍होंने यूक्रेन में फंसे हुए करीब 3050 छात्रों को रिस्‍क्‍यू कराया है. पोलैंड में फंसे सभी छात्रों को निकाला जा चुका है.

आज 1300 से अधिक भारतीयों को वापस लगाया गया   

भारतीय नागरिकों के बचाव व राहत के लिए, ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 7 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 1314 भारतीयों को वापस लाया गया है. इसके साथ ही, 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानों के शुरू होने के बाद से अब तक 17400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. 73 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा वापस लाये गए भारतीयों की संख्या 15,206 हो गई है. इससे पहले, ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में एयरफोर्स द्वारा 10 उड़ानों के जरिये 2056 यात्री वापस लाये गए थे. आज की विशेष नागरिक उड़ानों में से 4 नई दिल्ली आयी हैं, जबकि 2 मुंबई पहुंची हैं. बुडापेस्ट से 5 उड़ानें तथा बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ान आयी है.

Tags: Russia ukraine war, Students, Ukraine



Source link

Enable Notifications OK No thanks