Gold-Silver Rate : बाजार में घटी सोने की चमक, 656 रुपये सस्‍ता-चांदी भी लुढ़की


नई दिल्‍ली. स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी का असर शुक्रवार को बुलियन मार्केट में भी दिखा. सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार सुबह 10.20 बजे सोने की कीमत 656 रुपये घटकर 50,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गई. एक्‍सचेंज पर 4 मार्च का वायदा भाव 1.27 फीसदी की गिरावट पर दिख रहा था. एक दिन पहले सोने की कीमत में 1,600 रुपये की बड़ी तेजी दिखी थी.

ये भी पढ़ें – NSE स्कैम : CBI ने आनंद सुब्रमण्‍यम को गिरफ्तार किया, बीती रात चेन्नई से हुई गिरफ्तारी

चांदी में भी 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट
MCX पर चांदी के वायदा भाव में आज तेज गिरावट दिखी. सुबह 10.20 बजे चांदी का 5 मार्च का वायदा भाव 1,391 रुपये गिरकर 64,640 रुपये पर आ गया. एक दिन पहले चांदी में भी 2 हजार रुपये से ज्‍यादा की तेजी आई थी और कीमतें 69 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गईं थीं.

ये भी पढ़ें – Bank Lockers New Rule : नुकसान पर ग्राहकों को कितना मिलेगा हर्जाना, RBI ने जारी किए निर्देश

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी बरकरार
अमेरिका सहित अन्‍य ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बरकरार है. शुक्रवार सुबह सोने का हाजिर भाव 1,909.6 डॉलर प्रति औंस रहा, जो एक दिन पहले के भाव से 0.3 फीसदी ज्‍यादा है. इसी तरह, चांदी भी 24.33 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रही थी, जो एक दिन पहले की तुलना में 0.5 फीसदी ज्‍यादा है.

Tags: Gold price Hindi, Silver Price Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks