कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें डिटेल


नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

नई दरें 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी
फेडरल बैंक की नई दरें 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए एफडी दरें बढ़ाई है. बैंक ने अपनी घोषणा में कहा है कि उसने 390 दिनों के टेन्योर के लिए ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. 390 दिनों के एफडी पर 5.65 फीसदी की जगह 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक बैंक अब 391 दिनों से लेकर लेकिन 23 महीने से कम में मैच्योर वाली जमाओं पर 5.65 फीसदी की बजाए 5.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी दरें-
7-14 दिन- 2.50%
15-30 दिन- 2.50%
31-45 दिन- 3.00%
46-90 दिन- 3.00%
91-120 दिन- 3.50%
121-179 दिन- 3.50%
180 दिन- 4.75%
181-269 दिन- 4.75%
270 दिन- 4.75%
271-363 दिन- 4.75%
364 दिन- 5.25%
365-389 दिन- 5.50%
390 दिन- 5.75%
391 दिन-23 महीने से कम- 5.75%
23 महीने- 5.75%
23 महीने 1 दिन-2 साल से कम- 6.25%
2 साल से 3 साल से कम- 5.75%
3 साल से 4 साल से कम- 5.90%
4 साल से 5 साल से कम- 5.90%
5 साल से 10 साल तक- 5.90%

36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Kotak Mahindra Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks