Nokia यूजर्स के लिए गुड न्यूज, Nokia G20 स्मार्टफोन को मिलने लगा लेटेस्ट Android 12 Update


एक दौर में नोकिया को दुनिया की सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माना जाता था, हालांकि पिछले कुछ सालों में काफी कुछ बदल चुका है। Samsung, Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों ने अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स सेगमेंट में अपनी पकड़ को काफी मजबूत बना लिया है और नोकिया स्मार्टफोन की दौड़ में काफी पीछे जा चुकी है। हालांकि अब भी कई स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं जो नोकिया का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं, अगर आप भी उसी श्रेणी में आते हैं और अपने नोकिया फोन से आपको काफी लगाव है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।

दरअसल कुछ समय पहले ही एक खबर आई थी कि Nokia 2.4 और Nokia 8.3 5G को Android 12 Update मिल चुका है और अब इस लिस्ट में नोकिया का एक और फोन Nokia G20 भी शामिल हो सकता है। Nokiamob ने नोकिया जी20 यूजर्स के स्क्रीनशॉट का हवाला दिया है और कहा है कि नोकिया कंपनी ने जी20 मोबाइल के लिए एंड्रॉयड 12 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि ये अपडेट सिक्योरिटी पैच के साथ मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये अपडेट कथित तौर पर ऑस्ट्रिया में उपलब्ध होगा और इसे 1.97 जीबी डेटा के साथ पैक किया गया है। अगर आप नोकिया जी20 फोन का इस्तेमाल करते हैं और आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके पास ये अपडेट उपलब्ध है या नहीं तो आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं।

बता दें कि नोकिया का ये नया अपडेट एक प्राइवेसी डैशबोर्ड लेकर आता है और ये पिछले 24 घंटों में एप्स के द्वारा यूजर्स की लोकेशन, कैमरा या माइक्रोफोन तक एक्सेस का क्लियर और साफ ओवरव्यू प्रदान करता है। इस नए अपडेट के साथ नोकिया जी20 यूजर्स अपने प्राइवेट डाटा को एक सेफ जगह पर रख पाएंगे। इसके अलावा इसमें कुछ एक्सेसिबिलिटी सुधार भी दिए गए हैं जिसमें बढ़ा हुआ एरिया, एक्स्ट्रा स्क्रीन डिमिंग, बोल्ड टेक्स्ट और ग्रेस्केल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

गौरतलब है अब भी कई ऐसे नोकिया स्मार्टफोन्स हैं जिनमें Android 12 Update नहीं मिला है। इन फोन के नाम हैं- नोकिया एक्स 10, नोकिया एक्स20, नोकिया एक्सआर20, नोकिया जी50, नोकिया 8.3 5जी और नोकिया 2.4 है। हालांकि कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिन्हें लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें जल्द ही एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिल सकता है। इनमें नोकिया 3.4, नोकिया 5.4, नोकिया टी20 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks