खुशखबरी! इस योजना के तहत सरकार किसानों को दे रही 90% सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ?


नई दिल्ली. अगर आप भी किसान हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आज हम सरकार की एक ऐसी योजना (Govt Schemes) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने में काफी मदद मिलती है. दरअसल, किसान खेतों (Agriculture) में पानी देने के लिए बिजली की ट्यूबवेल का उपयोग करते हैं. अगर वे चाहें तो कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे कम खर्च में बेहतर सुविधाएं मिल सकती है? तो चलिए जानते हैं…

केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर कम खर्चे में बेहतर फसल उगा सकें. इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने में सरकार की ओर से मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: क्या आपने भी कराई है बैंक में FD…? तो जान लें बात हमेशा रहेंगे फायदे में…

90% मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार किसानों को 60 फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध कराती है. वहीं 30 फीसदी बैंक के जरिए लोन ले सकते हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान सोलर पंप के माध्यम से खेतों की सिंचाई कर सकें. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और फिर आगे इसे और बढ़ाया गया.

कैसे करना होगा आवेदन

आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाकर इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, आपको आधार कार्ड, खसरा सहित भूमि दस्तावेज, एक घोषणा पत्र, बैंक खाता डिटेल आदि जैसी आवश्यक जानकारी देनी होगी.

Tags: Agriculture, Business news, Business news in hindi, Farmer

image Source

Enable Notifications OK No thanks